आरुषि तलवार की हत्या 16 मई 2008 को नोएडा में उसके घर पर हुई थी। पांच साल चले केस के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरुषि के पैरेंट्स राजेश और नुपुर तलवार को उसकी हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद सुनाई थी। घर के नौैकर हेमराज की भी हत्या हुई थी। कोर्ट ने कहा कि घटना के वक्त हालात और सबूत बताते हैं कि बाहर से कोई शख्स घर में नहीं आया। चार लोग घर में थे। दो (आरुषि और हेमराज) की लाशें मिलीं। बाकी दो (राजेश और नुपुर) सही सलामत थे। कोर्ट ने कहा- परिस्थिजन्य साक्ष्य (circumstantial evidence) तलवार दंपती के खिलाफ हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment