
यूएस-91 हार्वेस्ट फेस्टिवल में रविवार रात करीब 10 बजे पॉप स्टार जैसन एल्डीन का परफॉर्मेंस चल रहा था। यह 4 साल से हो रहा है। कार्यक्रम कुछ देर में खत्म होने वाला था कि पट-पट की आवाजें सुनाई दीं। लोगों ने सोचा कि पटाखे फूट रहे हैं, लेकिन फौरन ही लोग गिरने लगे। खून के छींटे देख चीख-पुकार मच गई। बदहवास लोग भागे। बता दें कि इस घटना में 58 लोगों की मौत हुई है, 500 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। इस घटना के बारे में वहां मौजूद पुनीत अहलूवालिया ने दैनिक भास्कर को आंखोंदेखा हाल बताया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment