फेसबुक के बारे में कुछ रोचक बातें | Facebook Facts in Hindi | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 13 October 2017

फेसबुक के बारे में कुछ रोचक बातें | Facebook Facts in Hindi

फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नेट्वर्क हैं। यह सोशल नेट्वर्क साईट आज हमारें जीवन का एक हिस्सा बन गयी हैं। इस पर हम बहुत सी रोचक बातें देखते हैं। लेकिन इस सोशल नेट्वर्क साईट की रोचक बातें आपको पता हैं? नहीं ना। तो चलो आज हम आपको बताएँगे। फेसबुक के बारे में कुछ रोचक बातें जिसे जानकर आप तंग रह जाओंगे।

Facebook Facts in Hindi
फेसबुक के बारे में कुछ रोचक बातें – Facebook Facts in Hindi

आप सभी जानना चाहते होंगे की फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग कितनी सेलेरी लेते है तो वो है सिर्फ 1 डॉलर।

Facebook पर हर महीने लगभग 3.5 अरब पिक्चर अपलोड होती है।

चाइना ने 2009 में फेसबुक को बेन कर दिया था इसकी बजह से फेसबुक के लगभग 97 मिलियन यूजर एक ही दिन में ही कम हो गए थे। और चाइना ने अपना खुद का फेसबुक बना लिया और सभी चाइना यूजर उसे ही यूज़ करते है।

हर Facebook यूजर के औसत मित्रो की संख्या 150 है।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 2013 में 1 बिलियन US $ दान में दिए थे।

Facebook पर रोजाना 7 लाख के करीब हेकर्स अटैक होते है।

Facebook पर लगभग 75% यूजर अमेरिका से बाहर के है।

The post फेसबुक के बारे में कुछ रोचक बातें | Facebook Facts in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad