गूगल के बार में कुछ रोचक बातें | Google Facts in Hindi | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 13 October 2017

गूगल के बार में कुछ रोचक बातें | Google Facts in Hindi

आज हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हैं और इंटरनेट मतलब google। लेकिन जिस google के ब्राउज़र को हम हर रोज देखते हैं। उसके बार में कुछ ऐसी रोचक बातें – Google Facts in Hindi हैं। जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाओंगे। क्या हैं वो बातें? आईये जानते हैं।

Google facts in hindi
गूगल के बार में कुछ रोचक बातें – Google Facts in Hindi

“Google” नाम का स्पेलिंग में गलती की एक गलती की वजह से पड़ा। गूगल के संस्थापक “Googol” नाम रखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण “Googol” का “Google” हो गया|

Google सेकंडो में ऐसे कई रिजल्ट Search जिसकी गिनती भी हम नहीं सकते।

Google कंपनी में काम करने वाले लोगों में करीब 20 % अनुभवी लोग ऐसे है जो कभी कॉलेज नहीं गये।

Google कंपनी की 80% से अधिक कमाई विज्ञापनों (Advertisements) से होती है।

गूगल कंपनी हर दिन 8 अरब रूपये से भी ज्यादा कमाती है यानि कि गूगल प्रत्येक सेकंड में लगभग 50,000 रूपये से ज्यादा कमाता हैं।

Google कंपनी में जॉब के लिए प्रितिदिन लगभग 30,000 से भी अधिक लोग आवेदन करते है।

क्या आपको गूगल के संस्थापक का नाम पता है? उनका नाम है लैरी पेज और सर्जे ब्रिन।

google ने Gmail की शुरूआत 1अप्रैल 2004 को की थी।

साल 2010 के बाद से Google कंपनी ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है।

Alexa के मुताबिक गूगल वर्ल्ड की सबसे बड़ी वेबसाइट है।

The post गूगल के बार में कुछ रोचक बातें | Google Facts in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad