नई दिल्ली। INDvsNZ ODi Series के लिए जहां Mike Hesson ने कहा भारतीय स्पिनरों से डरने की जरूरत नहीं वहीं केन विलियमसन ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से निपटने की खास रणनीति बनाई है ।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर से तीन वन डे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। सीरीज को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टीम इंडिया के युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से निपटने की खास रणनीति अपनाई हैं वहीं कीवी कोच माइक हेसन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है।
माइक हेसन ने अपनी टीम के बल्लेबाजों से साफ कहा है कि टीम इंडिया के स्पिनरों से डरने की जरूरत नहीं है। हेसन ने कहा कि रिस्ट स्पिनर्स हमेशा रन बनाने के मौके देते हैं। लिहाजा टीम इंडिया के दोनों स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के खिलाफ हमारे बल्लेबाज खुलकर रन बनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 15 विकेट झटके थे। लेकिन इस बार वह टीम में शामिल नहीं है। इस बार टीम इंडिया में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं।
Mike Hesson ने कहा कि हमें अपने आपको समझाना होगा कि यह दोनों स्पिनर्स अबूझ या रहस्यमयी नहीं है। हमें उनकी गेंदों को समझकर खेलना होगा। रन अपने आप बनेंगे। हेसन ने कहा कि हर बल्लेबाज का स्पिन को खेलने का एक अपना अंदाज होता है। हमारे पास बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में कुलदीप यादव की गेंदों का सामना किया है। हम उसके खिलाफ रन बना लेंगे।
-एजेंसी
The post Mike Hesson ने कहा भारतीय स्पिनरों से डरने की जरूरत नहीं appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment