नई दिल्ली। T20 टीम में भी Ashwin-Jadeja को जगह नहीं मिलने पर क्रिकेटप्रेमियों ने नाराजगी जताई है। टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की मशहूर स्पिन जोड़ी को शॉर्टर फॉर्मेट T20 की भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. अश्विन और जडेजा की इस अनदेखी पर क्रिकेटप्रेमियों ने नाराजगी जताई है.
TEAM: Kohli (Capt),Rohit (VC), Shikhar, Rahul, Pandey, Jadhav, Dinesh Karthik, MSD(wk), Hardik, Kuldeep, Chahal, Bumrah, Bhuvi, Nehra, Axar. https://t.co/uoeu1UzDny
— BCCI (@BCCI) October 1, 2017
टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की मशहूर स्पिन जोड़ी को शॉर्टर फॉर्मेट की भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.
अश्विन और जडेजा की इस अनदेखी पर क्रिकेटप्रेमियों ने नाराजगी जताई है. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज मे ‘आराम’ दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन T20 मैचों की सीरीज में भी ये दोनों दिग्गज स्पिनर भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीन वनडे मैचों में अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण अंतिम क्षणों में जडेजा को टीम में स्थान मिला था लेकिन वे किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए.
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का हाल का शानदार प्रदर्शन इन दोनों स्पिन गेंदबाजों के टीम से बाहर होने का कारण माना जा रहा है.अश्विन और जडेजा की इस अनदेखी पर क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने इसे लेकर ट्विटर पर अपने गुस्से का इजहार किया है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2015 के वर्ल्डकप के बाद से अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं और आश्चर्यजनक रूप से अश्विन-जडेजा इनमें से आधे में ही टीम का हिस्सा रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का निशाना बने Ashwin-Jadeja को इस समय शॉर्टर फॉर्मेट T20 में अच्छे फॉर्म में नहीं माना जा रहा है.
– एजेंसी
The post T20 टीम में भी Ashwin-Jadeja को जगह नहीं, क्रिकेटप्रेमियों ने नाराजगी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment