केरल की 25 वर्षीय महिला ने कोर्ट में किया दावा: आईएस में शामिल कराने को जबरन कराया धर्मांतरण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 11 November 2017

केरल की 25 वर्षीय महिला ने कोर्ट में किया दावा: आईएस में शामिल कराने को जबरन कराया धर्मांतरण

तिरुवनंतपुरम। केरल की एक 25 वर्षीय महिला ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके दावा किया है कि उसका जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराया गया और उसे सीरिया में आईएसआईएस शामिल कराने का प्रयास किया गया। सीरिया में उसे ‘सेक्स स्लेव’ के रूप में इस्तेमाल किया जाना था।
यह याचिका स्वयं महिला ने हाई कोर्ट में दायर की है। इसमें कहा गया गया है कि याचिकाकर्ता जबरन धर्मांतरण, फर्जी शादी और यौन दासता के प्रयास की पीड़िता है। केरल की रहने वाली याचिकाकर्ता का गुजरात के जामनगर में जन्म और पालन पोषण हुआ था।
अपनी याचिका में महिला ने कहा कि उसका मुहम्मद रियाज से आधार कार्ड देखकर विवाह हुआ था। रियाज ने फर्जी आधार कार्ड बनाया था। बाद में उसका विडियो बना लिया गया और न्यूड फोटो के साथ उसे धमकाया गया। उसे सऊदी अरब ले जाया गया और रैडिकलाइज करने के लिए जाकिर नाइक के विडियो दिखाए गए।
उसने कहा, ‘रियाज की सीरिया जाने की योजना थी और उसने मुझसे कहा कि कुछ दिन के अंदर वे सीरिया जाएंगे। उसकी मुझे आईएसआईएस के आतंकियों को बेचने की योजना थी। उसने मुझे जबरन इस्लामिक कक्षाओं में शामिल कराया और जाकिर नाइक के वीडियो दिखाए।’ बता दें, लड़की किसी तरह से इंटरनेट के जरिये अपने परिवार वालों से संपर्क कर पाई और उन्होंने उसे बचाया। चार अक्टूबर को लड़की फरार होने में कामयाब हो गई और वापस अहमदाबाद आ गई।
-एजेंसी

The post केरल की 25 वर्षीय महिला ने कोर्ट में किया दावा: आईएस में शामिल कराने को जबरन कराया धर्मांतरण appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad