![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/11/19/sachin05_1511060912.jpg)
क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और एक्ट्रेस रेखा का राज्यसभा टेन्योर करीब 6 महीने ही बचा है। अटेंडेंस के मामले में दोनों काफी पीछे हैं। अब तक साढ़े 5 साल में सचिन अपर हाउस की सिर्फ 7% और रेखा 5% बैठकों में शामिल हुईं। इस दौरान सचिन ने 22 तो रेखा ने कोई सवाल नहीं पूछा। खास बात ये है कि इतनी बार गैर हाजिर रहने के बावजूद सचिन ने दो और रेखा ने एक बार ही राज्यसभा में छुट्टी की अर्जी दी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment