थाने के पीछे बाग में लटकता मिला किशोर का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 11 June 2018

थाने के पीछे बाग में लटकता मिला किशोर का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

 

निगोहा। सोमवार शाम निगोहां थाने के पीछे घनी बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से नारियल की रस्सी से स्टैंड संचालिका के 15 वर्षीय किशोर का शव लटकता मिला।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतका की मां ने बताया कि दोपहर में उनका बेटा घर से निकला था।जो नशे का आदी था।वही ग्रामीणों ने मारकर लटकाये जाने की आशंका जताई।पर परिजनों कोई आरोप नही लगाया है।

निगोहां के स्टेशन रोड की रहने वाले फूलमती के पति बनवारी की 14 वर्ष पूर्व मृत्यु हो जाने के बाद वह अपने घर के बाहर स्टैंड लगाती है,फूलमती के दो बेटे व तीन बेटियां थी,जिसमे तीनो बेटियों व बड़े बेटे का विवाह कर चुकी है।विवाह के बाद बड़ा बेटा संतोष अपनी पत्नी के साथ करनपुर में रहता है।और फूलमती अपने छोटे बेटे सनी 15 के साथ घर पर रह रही थी।सोमवार शाम करीब 6 बजे छोटे बेटे सनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में निगोहां थाने के पीछे लगभाग 100 मीटर की दूरी पर घनी बाग मे आम के पेड़ से नरियल की रस्सी के सहारे लटका मिला।शव के आसपास शराब की बोतल व नमकीन की पन्नी भी पड़ी हुई थी।मां फूलमती ने बताया की सनी नशे का बहुत आदि था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इसे तो शाम लगभग 4 बजे ही नशे में देखा गया था।शाम करीब 6 बजे शौच को गए ग्रामीणों ने सनी का शव लटका देखा,तो सन्न रह गए।और पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।वहीं ग्रामीणों ने मारकर लटकाये जाने की आशंका जताई।इंस्पेक्टर चैंपियन लाल ने बताया कि मृतक की माँ ने बताया कि सनी शराब का आदी था।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है,पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad