![](http://www.tarunmitra.in/wp-content/uploads/IMG-20180611-WA0181-1-533x400.jpg)
लखनऊ 11 जून।राजधानी के माल इलाके में भारी-भरकम अजगर मिलने इलाके में हड़कम्प मच गया। आम के बाग में विशाल अजगर के विचरण करते देख वहां मौजूद चरवाहे भाग खड़े हुये। कुछ ही देर में यह सूचना आस-पास के गांवों में फैल गयी जिससे बाग में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। अजगर मिलने की सूचना ग्रमीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लेकर उसे गोमती नदी के पास के जंगलों में छोड़ दिया।
![](http://www.tarunmitra.in/wp-content/uploads/IMG-20180611-WA0179-533x400.jpg)
माल इलाके के रनीपरा गांव के निवासी ईदगदी का गांव से कुछ दूर आम की बाग है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के कुछ चरवाहे रोजाना की तरह अपने मावेशी लेकर आम के बाग में पहुंचे। कुछ देर तक सबकुछ ठीक था लेकिन आधे घंटे बाद बाग के एक हिस्से में चर रहे मावेशी अचानक भागने लगे। यह देख कर चरवाहों ने उन्हें रोकने की कोशिश लेकिन तभी चरवाहों नजर उस विशालकाय अजगर पर पड़ी। उसे देख कर चरवाहे भागकर बाग के बाहर आ गये। कुछ ही देर में यह खबर आस-पास के गांव में फैल गयी जिससे अजगर देखने के लिये वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना माल स्थित वन विभाग के अधिकाकारियों को दी। सूचना मिलते मौके पर पहुंचे फारेस्ट गार्ड खड्क सिंह अपनी टीम के साथ अजगर को अपने कब्जे ले लिया। वन विभाग के कर्मियों के मुताबिक अजगर की लम्बाई करीब आठ फीट है लेकिन वह काफी मोटा और भारी है। वन विभाग कर्मियों को आशंका है कि अजगर भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकला होगा। उसने ताजा शिकार किया है जिससे वह भारी हो गया है। फिलहाल वन कर्मियों की टीम ने अजगर को पिजडेÞ में रख कर गोमती नदी के पास जगंल में छोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment