नई दिल्ली। लिएंडर पेस और पूरव राजा की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने नोक्सविले चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन फार्म में चल रहे दिविज शरण अपने जोड़ीदार के साथ बाहर हो गये।
पेस और राजा जोड़ी बनाने के बाद कोई खिताब अपने नाम नहीं कर सके हैं। उन्होंने अमेरिका के केविन किंग और ब्रैडले क्लान की जोड़ी पर महज 55 मिनट में 6-2 6-4 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
अब उनकी भिड़ंत लियाम ब्रॉडी और मार्कस विलिस की ब्रिटिश जोड़ी से होगी जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डारियान किंग और माइकल ममोह के साथ मुकाबले के बीच में रिटायर होने से अगले दौर में प्रवेश किया।
शरण और उनके रूसी जोड़ीदार मिखाइल एलगिन को सैंडर अरेंड्स और एंटोनियो सानसिच की जोड़ी से 4-7 7-6 4-10 से हार मिली जिससे वे 75000 डालर के ईनामी राशि के टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
शरण अब स्वदेश में पुणे में केपीआईटी चैलेंजर और बेंगलुरू ओपन में भाग लेंगे।
-एजेंसी
The post लिएंडर पेस और पूरव राजा की जोड़ी नोक्सविले के क्वार्टरफाइनल में, शरण बाहर appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment