ऊना। हिमाचल में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां शुरू हो गई हैं। रविवार को उन्होंने ऊना में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मजा नहीं आ रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी मैदान छोड़कर भाग चुकी है।
कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए पीएम ने कहा, ‘मीडिया में भी बीजेपी के बारे में ही लिखा जा रहा है… अरे भाई कांग्रेस के नेता आते, धूमल नहीं तो मोदी पर ही हमला करते, पर इस बार कुछ नहीं दिख रहा है। यह चुनाव पूरी तरह एकतरफा हो चुका है।’
मोदी ने कहा कि जनता को कांग्रेस के इरादे का पता चल चुका है। आज सामान्य मतदाता यह अंतर समझ पा रहा है कि काम करने वाली सरकार कैसी होती है और कमजोर सरकार कैसी होती है। उन्होंने कहा कि जब राजीव गांधी पीएम हुआ करते थे तो वह एक बयान देते थे कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है तो गांव में जाते-जाते 15 पैसे रह जाता है। पीएम ने कहा कि वह कौन सा ‘पंजा’ था जो रुपये को घिस देता था। देश की आजादी से लेकर कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही है पर इसका समाधान नहीं खोजा। पीएम ने कहा कि राजीव गांधी ने बीमारी बताई पर उसका इलाज नहीं किया।
पीएम ने कहा, ‘मैंने तय किया है कि दिल्ली से 1 रुपये निकलेगा तो गरीब की जेब में पूरे 100 पैसे जाएंगे। अब कोई भी पंजा गरीब के हक को नहीं छीन सकता है।’ उन्होंने कहा कि हम रोज सफाई कर रहे हैं और भ्रष्टाचार रूपी गंदगी निकाल कर रहेंगे। पीएम ने कहा कि आधार से लोगों के अकाउंट को जोड़ा गया और इससे करोड़ों रुपये की बचत हुई। इससे पहले तक फर्जी टीचर वेतन ले रहे थे, अपात्र को विधवा पेंशन मिल रही थी। अब ये सब बंद हो गया।
‘हवा नहीं BJP की आंधी’
पीएम ने कहा कि पिछले 20 साल में हिमाचल के सभी चुनावों से मेरा संबंध रहा है। साफ पता चल जाता है कि हवा का रुख किस तरफ है पर हिमाचल में हवा नहीं BJP की आंधी चल रही है। भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। इस बार चुनाव जनता लड़ रही है। मोदी ने कहा कि पहले 57 हजार करोड़ रुपये बिचौलिये खा जाते थे, हमने इस पर ताला लगा दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि घर में खिचड़ी कच्ची रह जाती है तो लोग मोदी पर गुस्सा उतारते हैं क्योंकि उनकी दुकानें बंद हो गई हैं।
व्यापारी संगठन GST के खिलाफ नहीं: PM
पीएम ने दावा किया कि देश में विकास पर ही चर्चा होनी चाहिए। बोले, किसी भी व्यापारी संगठन ने जीएसटी का विरोध नहीं किया है। पहले छोटे व्यापारी को सबसे ज्यादा परेशानी होती थी। चुंगी, नाकों पर ट्रक कई दिन खड़े रहते थे, जीएसटी के कारण माल ढोने का खर्चा कम हुआ है। इससे आम लोगों को राहत हुई है। पीएम ने कहा कि GST लागू होने के बाद पिछले महीने हुई बैठक में सभी समस्याओं का समाधान किया गया। जो समस्याएं बची हैं, 9-10 तारीख को जीएसटी काउंसिल की बैठक में उसे भी दूर कर दिया जाएगा।
नोटबंदी के कारण कश्मीर में फंडिंग का खुलासा
पीएम ने कहा कि नोटबंदी के कारण कश्मीर में आतंक फैलाने वाले जेलों में बंद हैं। हवाला कांड का खुलासा हुआ है। कश्मीर में पाक से आने वाले फंड की पूरी जानकारी मिली है लेकिन इससे कांग्रेस को परेशानी है। वे ब्लैक डे की तैयारी कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस 8 तारीख से महीनेभर भले ही आंदोलन करे पर हम ईमानदारी का अभियान जारी रखेंगे।
पीएम ने बताया, ‘हमने 3 लाख कंपनियों पर ताला लगा दिया, जो सिर्फ कागज पर थीं। एक कंपनी तो ऐसी मिली जिसके 2100 बैंक अकाउंट थे।’
पीएम ने केन्द्र के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पर्यटन बढ़ाने के लिए हिमाचल को रेल, सड़क और हवाई मार्ग से जोड़ेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीमारियों को देने वाले आज जवाब मांग रहे हैं। कहा कि 30 साल तक बेनामी संपत्ति के कानून को ठंडे बस्ते में रखा गया। हमने संशोधन कर कानून बना दिया। बोले, जिन लोगों ने देश को लूटा है उन्हें जवाब देना होगा।
-एजेंसी
The post हिमाचल में मोदी की चुटकी: मजा नहीं आ रहा, कांग्रेस मैदान छोड़कर भागी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment