कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार अगर बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी को नियंत्रित नहीं कर सकती तो उन्हें अपनी सीट छोड़ देनी चाहिए।
चुनावी मौसम में कांग्रेस पार्टी और खासतौर से राहुल गांधी की ओर से बीजेपी सरकार पर एक के बाद एक तीखे हमले हो रहे हैं।
हाल में LPG के प्राइस में हुई वृद्धि पर
राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट किया कि ‘महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करो खोखला भाषण, दाम बांधो, काम दो, वर्ना खाली करो सिंहासन’। गौरतलब है कि कुकिंग गैस के दाम में बुधवार को 4.50 रुपये प्रति सिलिंडर के हिसाब से बढ़ोत्तरी हुई है। जुलाई 2016 में सरकार ने इस पर सब्सिडी खत्म करने के लिए हर महीने दाम बढ़ाने का फैसला किया था। उसके बाद से अब तक 19 बार रेट्स में वृद्धि की जा चुकी है।
कुकिंग गैस के दाम बढ़ाने का कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि केन्द्र की सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। गुजरात के वलसाड में हाल ही में एक रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मेक इन इंडिया का मैजिक यही है कि भारत में हर 24 घंटे में केवल 450 युवाओं को रोजगार मिलता है। जबकि चीन में हर रोज 50,000 लोगों को नौकरियों के अवसर उपलब्ध होते हैं।
-एजेंसी
The post बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण नहीं कर सकते तो सीट छोड़ दें मोदी: राहुल गांधी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment