लेबनान के हिज़्बुल्ला नेता ने सऊदी अरब पर लेबनान के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है. ये बयान लेबनान के प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े के बाद आया है.
लेबनानी प्रधानमंत्री साद अल हरीरी ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद से ही अपना इस्तीफ़ा भेजा था. हिज़्बुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने कहा कि सऊदी अरब ने हरीरी को ज़बरदस्ती रोक कर रखा है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सऊदी लेबनान के ख़िलाफ़ इसराइल को भड़का रहा है.
ताक़तवर हिज़्बुल्ला शिया आंदोलन को ईरान का समर्थन प्राप्त है, जोकि लेबनान और इस इलाक़े में तनाव बढ़ाने के लिए सऊदी अरब को ज़िम्मेदार ठहराता रहा है.
शनिवार को हरीरी ने रियाद से एक टीवी प्रसारण में कहा था कि वो अपना पद छोड़ रहे हैं क्योंकि उनकी जान को ख़तरा है. उन्होंने अपने संबोधन में ईरान और हिज़्बुल्ला पर भी निशाना साधा.
हालांकि लेबनानी राष्ट्रपति मिशेल आउन और अन्य वरिष्ठ राजनेताओं ने उनसे वापस आने की अपील की है. लेबनान में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हरीरी को सऊदी अरब में घर में नज़बंद करके रखा गया है और उनपर दबाव डाला जा रहा है.
लेबनान के राष्ट्रपति ने हरीरी का इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया है. हालांकि हरीरी ने टीवी पर घोषणा करने के बाद से सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोला है.
शुक्रवार को टेलीविज़न प्रसारण में हिज़्बुल्ला नेता नसरल्लाह ने कहा कि सऊदी अरब लेबनान के अंदर लड़ाई-झगड़े को उकसाने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कहा, “संक्षेप में, ये साफ़ हो गया है कि सऊदी अरब और उसके अधिकारियों ने लेबनान और हिज़्बुल्ला के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ दिया है, लेकिन मुझे इतना ही कहना है कि ये लेबनान के ख़िलाफ़ युद्ध है.”
उन्होंने सऊदी अरब पर ये भी आरोप लगाया कि वो लेबनान पर हमले के लिए इज़राइल को अरबों डॉलर देने की तैयारी कर रहा है.
-BBC
The post हिज़्बुल्ला नेता ने सऊदी अरब पर लगाया लेबनान के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने का आरोप appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment