जन्‍मदिन पर कमल हासन ने कहा: राजनीति में कदम जरूर रखूंगा किंतु फिलहाल नहीं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 7 November 2017

जन्‍मदिन पर कमल हासन ने कहा: राजनीति में कदम जरूर रखूंगा किंतु फिलहाल नहीं

चेन्नै। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने साफ किया है कि वह राजनीति में कदम जरूर रखेंगे किंतु फिलहाल नहीं। उन्‍होंने कहा कि वह अगले लगभग 100 दिन में बड़ा कदम उठा सकते हैं।
कमल हासन से उम्मीद की जा रही थी कि वह अपने जन्मदिन पर सियासी पारी का औपचारिक ऐलान करेंगे। उन सभी अटकलों पर फिलहाल विराम लगाते हुए कमल ने मंगलवार को चेन्नै में लोगों को समर्पित कर एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। उन्होंने ऐप को पहला कदम बताते हुए कहा कि यह ऐप लोगों को जोड़ेगा।
लोगों के साथ काम करने की इच्छा जताते हुए कहा कि ‘मइयम विसल’ नाम का यह ऐप लोगों को आपस में जोड़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह ऐप विसल-ब्लोअर का काम करेगा। इसका इस्तेमाल तब किया जाएगा, जब कुछ गलत हो रहा होगा।
कमल के मुताबिक यह ऐप न्याय पाने में सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि सपने ही नए आविष्कारों को जन्म देते हैं और आविष्कार जीवन जीने का तरीका बन जाते हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि उनके फैन्स ने उन्हें समाज के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
काफी समय से राजनीति में आने के संकेत दे रहे कमल ने कहा कि लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह पूरे तमिलनाडु में घूमना चाहते हैं। उन्होंने अपने सोशल वेलफेयर वर्क से जुड़े वॉलनटिअर्स की तारीफ करते हुए कहा कि सभी दल उनके काम की सराहना करते हैं।
‘राजनीति में आएंगे, अभी नहीं’
उन्होंने कहा, ‘कई लोग अटकलें लगा रहे हैं कि मैं आज राजनीतिक पार्टी का ऐलान करूंगा। मुझे अभी जमीनी स्तर पर बहुत काम करना है। हम इस बारे में विश्लेषण कर रहे हैं।’ हालांकि, उन्होंने पीछे हटने से भी इंकार करते हुए कहा कि वह जहां आ पहुंचे हैं वहां से वापस जाने का सवाल नहीं है। वह बस जमीनी स्तर पर और काम करना चाहते हैं। हालांकि, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह राजनीति में कदम रखनेवाले हैं या नहीं, तो कमल ने कहा कि वह राजनीति में कदम जरूर रखेंगे।
उन्होंने कहा कि अगले 100 दिन में वह इसके लिए तैयार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह एक बड़े लक्ष्य की ओर देख रहे हैं और उसके लिए तैयार होने में समय लगेगा। उन्होंने जनवरी 2018 में तारीखों की घोषणा की बात कही लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि वह तब तक पार्टी के नाम के साथ तैयार हों क्योंकि वह पहले लोगों से बात करना चाहते हैं।
‘नहीं किया हिंदू धर्म का अपमान’
उन्होंने कहा कि वह हिंदू धर्म को आहत नहीं करना चाहते। वह खुद भी हिंदू परिवार से आते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने लिए एक अलग रास्ता चुनने की बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, ‘चरमपंथ’ का किया।
लोगों से की साथ आने की अपील
कमल ने कहा कि उन्हें लगता है कि लोगों को अब बदलाव चाहिए। इसलिए लोग उनके साथ आ सकते हैं। कमल ने उम्मीद जताई कि लोग पार्टी बनाने में उनका साथ देंगे और उनके इस सफर को कामयाब बनाएंगे।
-एजेंसी

The post जन्‍मदिन पर कमल हासन ने कहा: राजनीति में कदम जरूर रखूंगा किंतु फिलहाल नहीं appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad