नगर निगम Ludhiana के किसी भी अधिकारी का ट्रांसफर ना किया जाए -बेलन ब्रिगेड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 3 November 2017

नगर निगम Ludhiana के किसी भी अधिकारी का ट्रांसफर ना किया जाए -बेलन ब्रिगेड

लुधियाना। बेलन ब्रिगेड ने मांग की है  जिस प्रकार पंजाब का Ludhiana शहर देश में व्यापार में नंबर वन है, उसी प्रकार नगर निगम लुधियाना भी भ्रष्टाचार में नंबर वन है। यहां के अधिकारी लाखों करोड़ों का घपला कर चुके हैं। बूढ़े दरिया के नाम पर करोड़ों रुपया निगम अधिकारियों के घर तिजोरियों में चला गया है कोई पूछने वाला नहीं है इन बेईमान अधिकारिओ से जो नगर निगम को सरे आम लूट रहे है ।

बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह व लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू को एक पत्र लिख कर मांग की है कि लुधियाना नगर निगम अधिकारी जब करोड़ों रूपये के घपले कर लेता है लाखो रूपए की रिश्वत खा लेता है। तब सरकार दवारा उसकी ट्रांसफर मोगा या फगवाड़ा आदि में कर दी जाती है और इस प्रकार भ्रष्ट अधिकारी का बचाव हो जाता है। नगर निगम अधिकारीयों को जब किसी फ्रॉड के बारे में पूछा जाता है तो एक ही जवाब मिलता हैं कि जिस अफसर ने इसकी इन्क्वायरी की थी उसकी ट्रांसफर हो गई है। इसके बारे में वर्तमान अधिकारी को कुछ पता नहीं है।

मेरी सरकार से यह विनती है कि जितने भी लुधियाना में नगर निगम के अधिकारी हैं उनके मुंह पर रिश्वतखोरों का खून लग चूका है। जब यहाँ के अधिकारी किसी दूसरे शहर में जाकर काम करते है तो वहां पर भी यह हेरा फेरी और रिश्वतखोरी का काम ही करते है और उस शहर के अधिकारी भी लुधियाना के अफसरों से चोरी बाज़ारी, रिश्वतखोरी के गुण सीख रहें हैं। इसलिए नगर निगम लुधियाना के किसी भी अधिकारी का ट्रांसफर ना किया जाए और उनके दस वर्ष का सारा सरकारी लेखा जोखा खोलकर उनकी रिश्वतखोरी व चोरबाजारी की जांच करवाई जाए और उनके घरो की तलाशी भी ली जाए।

पता चला है कि भ्रष्ट बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के सम्बन्ध कुछ आर. टी. आई. एक्टिविस्ट से भी हैं । ये निगम अधिकारी खुद ही किसी आर. टी. आई. एक्टिविस्ट से गैरकानूनी बन रही किसी बिल्डिंग के खिलाफ चंडीगढ़ शिकायत या आर. टी. आई. लगवा देते है और बाद में आर. टी. आई. एक्टिविस्ट व नगर निगम अधिकारी मिली भगत से लाखों रूपये गैर कानूनी बिल्डिंग बनाने वाले से मोटे नोट लेकर अपनी जेब में डाल लेते है । दस साल से अब तक सभी बिल्डिंगो के खिलाफ लगी शिकायते और आर टी आई की भी जांच की जाए। उनका निपटारा कैसे हुआ और आर टी आई या शिकायत करने वाले का उस बिल्डिंग के मालिक से क्या रंजिश या सम्वंध थे। और निगम अधिकारिओ ने इस पर क्या कार्रवाई की।

बेलन ब्रिगेड ने कहा कि शातिर दिमाग आर. टी. आई. एक्टिविस्ट ज्यादातर किसी भी निर्माण की शिकायत सचिव लोकल बॉडीज विभाग चंडीगढ़ में ही करते थे और बाद में निगम अधिकारिओ के साथ व बिल्डिंग बनाने वाले से मोटी रिश्वत लेकर केस रफा दफा कर देते थे इस प्रकार यह नोट बनाने का खेल काफी समय से चल रहा है और इसकी जांच ख़ुफ़िया एजेंसी से कराई जाए ताकि Ludhiana निगम अधिकारी और आर. टी. आई. एक्टिविस्ट की मिली भगत का भी खुलासा हो सके।

The post नगर निगम Ludhiana के किसी भी अधिकारी का ट्रांसफर ना किया जाए -बेलन ब्रिगेड appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad