निर्दोष लोगों को Road accident से बचाने का एक ही उपाय: हर सड़क पर स्पीड लिमिट लागू हो | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 November 2017

निर्दोष लोगों को Road accident से बचाने का एक ही उपाय: हर सड़क पर स्पीड लिमिट लागू हो

लुधियाना। देश में हालात यह बन चुके है कि कोई भी इन्शान बिना मतलब किसी की मदद नहीं करता और इसी कारण हर रोज़ सैंकड़ो लोग Road accident में घायल लोग समय पर हॉस्पिटल न पहुँचने के कारण सड़को पर ही मर जाए है।

आर टी आई ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट श्रीपाल शर्मा ने बताया कि  वह  7 सितम्बर को दोपहर के वक्त लुधियाना के सेक्टेरिएट कम्प्लेक्स  यहाँ पर डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और जिला कोर्ट है वहा पर मेरा एक्सीडेंट हो जाता है टांग टूट कर लटक जाती है  तो क्या आप जानते है एक घण्टे  तक लोग वहा खड़े सोचते रहते है कि इसे उठाकर हॉस्पिटल कैसे पहुंचाए।
यह है भारत के  व्यापार में नम्बर वन जिला लुधियाना का हाल और उस सरकारी काम्प्लेक्स की रोड पर जहाँ पर सारे सरकारी अफसर बैठे हो और एक आदमी दुर्घटना होने के बाद दर्द से तड़प रहा हो और उसे एक घंटा हॉस्पिटल पहुंचाने में लग जाए तो आप खुद अंदाजा लगा लो यदि यही दुर्घटना किसी नगर मोहल्ला गाँव में हो तो कोई शख्स जख्मी इन्शान को हॉस्पिटल ही न पहुँचाये और ऐसा मेरे देश भारत में हो रहा है यहाँ जख्मी इंसान को कोई भी हाथ नहीं लगाता उसे कोई  हॉस्पिटल नहीं पहुंचाता लोग मौके पर खड़े पुलिस और उसके घरवालों का इंतज़ार करते रहते है और जख्मी इंसान का तड़प तड़प कर सारा खून सड़क पर बह जाता है और उसकी हस्पताल ले जाते वक्त मौत हो जाती है।
जरा सोचो ? क्या यही भारत लोग इस देश को डिजिटल इंडिया में ले जाना चाहते है यहाँ पर लोगो के दिलो में अभी तक एक दुसरे के प्रति इंसानियत का नाता नहीं है इंसानियत के प्रति प्रेम और दर्द नहीं है।
सबसे पहले भारत देश के लोगो में देश व इंसानियत के प्रति सच्ची भावना व लगाव पैदा किया जाये क्योकि अभी तक हमारे देश के लोगो के दिलो में राष्ट्र व समाज के लिए कोई  दया धर्म और प्यार नहीं है। इसके बिना इन्शान और पत्थर में कोई फर्क नहीं है।
देश में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज रफ्तार है क्योकि हमारे देश का रोड सिस्टम सही नहीं है गाड़िया अधिक है और ओवरटेक करते वक्त सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है।
देश में गाडियो की अधिकतम रफ्तार 100 kmph है और हैवी व्हीकल की 60 kmph है लेकिन यहां हाईवे पर 100 स्पीड से दूगनी पर गाड़िया चलती है।
भारत में सड़को पर स्पीड कंट्रोल करने का अभी तक कोई सही सिस्टम नहीं है लोग अंधाधुंध गाड़िया सड़को पर दौड़ा रहे है और गाड़िया तेज रफ्तार होने के कारण कंट्रोल से बाहर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है जिससे कई लोगो की जान चली जाती है।
सरकार हर वर्ष करोड़ो अरबो रुपया सड़क निर्माण में खर्च रही है लेकिन इसमें यह भी ध्यान रखा जाये की सड़क दुर्घटनाओ में कैसे रोक लगाई जाये ताकि सड़क पर चलने वालो की जिंदगी सुरक्षित हो सके।
हमारे देश में इंटरनेशनल लेवल की गाड़िया तो सड़को पर चलने लगी है पर हमारे देश का रोड सिस्टम यूरोप देशो के बराबर नहीं है। दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण भारत में अनपढ़ ड्राइवर व सड़को पर स्पीड लिमिट का  कोई सिस्टम न होना है और जिस रफ्तार से प्रति वर्ष लाखो वाहन सड़को पर नये आ  रहे है उनके अनुपात से हमारे देश की सड़के भी  सही नहीं है।
हर वर्ष निर्दोष लोगो को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने का एक ही उपाय है कि हर सड़क पर स्पीड लिमिट लागू की जाए और स्पीड राडार से हर सड़क पर वाहनों की रफ़्तार पर नज़र रखी जाए और कानून तोड़ने वालो पर सरकार सख्ती से पेश आए।
भारत में हर पल तेज रफ्तारी के कारण न जाने कितने लोग दम तोड़ रहे है और  इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है।
अब तो ऐसा लगने लगा है कि हमारे  देश के लोगो में इन्शान के प्रति इन्शानियत खत्म हो चुकी है  तभी तो दुर्घटना में तड़प रहे किसी इन्शान को उठा कर हॉस्पिटल में पहुंचाने में भी लोग शर्म महसूस करते है
मानवता के प्रति उनका क्या कर्तव्य है शायद देश के लोग भूल चुके है या इन्हे किसी स्कूल में यह पढाया नहीं गया होगा कि भारत माता की धरती पर रहने वाला  हर नागरिक इस देश की सन्तान है और उसकी सहायता करना मदद करना हमारा राष्ट्र  धर्म है।
जाहिर है कि भारत के लोग किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद नहीं करते और लोग सड़क पर ही दम  तोड़ देते है।
सरकार ने स्वच्छ भारत के लिए लोगो को झाड़ू तो हाथ में पकड़ा दिए है  लेकिन स्वच्छ भारत में रहने वाले लोग तो हर रोज़ तेज रफ़्तार के कारण सड़क दुर्घटनाओं में मर रहे है।
सबसे पहले सरकार सड़को और स्पीड लिमिट कन्ट्रोल करे ताकि कल को किसी माँ बाप का बेटा, बहन का भाई पत्नी का सुहाग नंन्हे मुन्ने बच्चो का बाप किसी अनहोनी सड़क दुर्घटना में न मरे।
सरकार का स्वच्छ भारत अभियान तभी  सफल होगा जब लोगो के मन में  राष्ट्र भक्ति प्रेम इन्शानियत जागेगी और Road accident में घायल व्यक्ति को एक नहीं अनेक लोग उठा कर हॉस्पिटल पंहुचाने के लिए आगे आयेंगे।

The post निर्दोष लोगों को Road accident से बचाने का एक ही उपाय: हर सड़क पर स्पीड लिमिट लागू हो appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad