Roadways बसों में बिना कैश के सफर की सुविधा देगा परिवहन निगम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 10 November 2017

Roadways बसों में बिना कैश के सफर की सुविधा देगा परिवहन निगम

लखनऊ। परिवहन निगम प्रबंधन बहुत जल्द Roadways बसों में बिना कैश के सफर की सुविधा देने वाला है। कैशलेस टिकटिंग के लिए मशीनों का प्रेजेंटेशन चल रहा है। इस पर मुहर लगते ही बसों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गत चार अक्टूबर को दिल्ली में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यशवीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक में ये निर्णय लिया गया।इस बैठक में उत्‍तरप्रदेश की ओर से परिवहन निगम के महाप्रबंधक विनीत सेठ ने भी भाग लिया था। इनके अतिरिक्‍त सभी प्रदेशों के प्रमुख सचिव, परिवहन आयुक्त, प्रबंध निदेशक समेत कई अधिकारी भी शामिल हुए थे।

इसमें भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन पर जोर दिया गया। इसमें सड़क परिवहन मंत्रलय की ओर से पूरे देश में 560 करोड़ कैशलेस ट्रांजेक्शन का लक्ष्य दिया गया। इसी को देखते हुए परिवहन निगम प्रबंधन इस कार्य में जुट गया है।

नई व्यवस्था के तहत कंडक्टर के हाथ पुराने टिकट और ई-टिकटिंग मशीन न होकर एक नई मशीन होगी। इसमें बायोमीट्रिक की तरह अंगूठा लगाने की व्यवस्था होगी। आधार कार्ड से जुड़ा होने के चलते जैसे ही यात्री अपना अंगूठा लगायेगा, मशीन चंद पलों में उसका मिलान करके खाता संख्या का कालम दर्शाएगी।

यात्री जैसे ही उसे गोपनीय तरीके से दर्ज करेगा। खाते से टिकट की धनराशि कट जाएगी। इसके बाद मशीन टिकट जेनेरेट कर देगी। इस टिकट के बॉटम में बैंक अकाउंट से कटी हुई धनराशि का ब्योरा भी दर्ज रहेगा।

नई मशीन पिछली ई-टिकटिंग मशीन से भिन्न होगी। इसमें डेबिट-क्रेडिट कार्ड, भीम एप व अंगूठा से पेमेंट करने की व्यवस्था होगी।

कैशलेस व्यवस्था को प्रमोट करने के लिए नया साफ्टवेयर तैयार किया जाएगा। एक ही मशीन में सभी तरह के भुगतान की व्यवस्था होगी।

महाप्रबंधक विनीत सेठ के मुताबिक इसकी तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न कंपनियों की मशीनों को देखा गया है। जल्द ही इस पर स्वीकृति मिल जाएगी। मंजूरी के साथ ही तत्काल 15,000 मशीनें बदली जाएंगी।

परिवहन निगम की 12,500 बसों में प्रतिवर्ष तकरीबन 56 करोड़ यात्री सफर करते हैं। निगम अफसरों की मानें तो 95 फीसद यात्री सफर में टिकट नकद ही लेता है। ऐसे में डिजिटल इंडिया की कैशलेस व्यवस्था में Roadways का एक अहम योगदान हो सकता है।
-एजेंसी

The post Roadways बसों में बिना कैश के सफर की सुविधा देगा परिवहन निगम appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad