यमुना एक्सप्रेस वे पर smog के कारण भिड़े एक दर्जन वाहन, वीडियो हुआ वायरल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 8 November 2017

यमुना एक्सप्रेस वे पर smog के कारण भिड़े एक दर्जन वाहन, वीडियो हुआ वायरल

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर smog के कारण एक दर्जन वाहन भिड़ गए जिसका  वीडियो वायरल  हाो गया।

यमुना एक्सप्रेस वे पर इस साल के पहले कोहरे में माइल स्टोन 125 बलदेव क्षेत्र में एक दर्जन के करीब वाहन कोहरे के चलते आपस मे भिड़ गए। कईं लोग घायल हो गए। पहले दो वाहन टकराये, जिनके हटने की कार्रवाई शुरू होती उससे पहले ही सौ मीटर तक कई वाहन टकराते चले गए। आसपास के लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। कई किमी लंबा जाम लगा।

घायलों में कुरैश जमीतुल आगरा के जिलाध्यक्ष शरीफ कुरैशी एवं हाजी हीरो शफिया भी हैं। उनको आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, क्रेन से गाड़ियों को हटा कर रास्ता खाली कराया जा रहा है।

 

घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बताते चलें कि जहरीला स्मॉग दिल्ली-एनसीआर को लगातार दूसरे दिन भी कहर बरपा रहा है।

बुधवार तड़के से स्मॉग के चलते दिल्ली के साथ गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य रही। इससे जहां वाहनों चालकों को परेशानी पेश आई, वहीं एनसीआर के अलावा मथुरा में दो दर्जन वाहनों के आपस में भिड़ने की खबर है।

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो हवा में स्मॉग का असर अगले तीन दिनों तक और अधिक गहराएगा। अगले सप्ताह ही इससे राहत की उम्मीद जगती दिखाई दे रही है। एनसीआर में जहां हवा में प्रदूषण का स्तर चरम पर है, वहीं, लोगों को दिल्ली में सांस लेने मुश्किल आ रही है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अस्पताल तक में भर्ती कराना पड़ रहा है।

स्मॉग के चलते अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 अप व 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस को मंगलवार को रद कर दिया गया।

ट्रेन रद किए जाने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, दिल्ली से रोहतक के रास्ते जाने वाली श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी मंगलवार को रद्द कर दिया गया।

कालका शताब्दी सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कई घंटों की देरी से पानीपत स्टेशन पर पहुंची।

smog के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

-एजेंसी

The post यमुना एक्सप्रेस वे पर smog के कारण भिड़े एक दर्जन वाहन, वीडियो हुआ वायरल appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad