जया जेटली ने अपनी आत्मकथा में किए कई खुलासे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 8 November 2017

जया जेटली ने अपनी आत्मकथा में किए कई खुलासे

नई दिल्ली। समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली ने अपनी आत्मकथा लाइफ अमंग स्कॉरपिअन्स (Life among Scorpions) में कई खुलासे किए हैं। जया ने दावा किया है कि राजनीतिक करियर बचाने के लिए एक समय नीतीश कुमार बीजेपी में शामिल होने के बारे में सोच रहे थे। कभी देश की प्रभावशाली नेताओं में शुमार रहीं जया जेटली ने अपनी किताब में पीएम मोदी की तारीफ के साथ लालू-शरद और मुलायम जैसे नेताओं पर भी निशाना साधा है।
उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से परेशान नीतीश कुमार कभी बीजेपी में शामिल होना चाहते थे। अगर समता पार्टी बनाकर हम चुनाव नहीं लड़ते तो शायद नीतीश बीजेपी में शामिल हो सकते थे। जया जेटली ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार निजी हितों को हमेशा ऊपर रखते हैं। जॉर्ज साहब की अपील के बावजूद नीतीश ने मुझे नहीं बल्कि बिजनेसमैन महेंद्र प्रसाद को राज्यसभा भेज दिया.
अपनी आत्मकथा में बीजेपी के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने लिखा कि सहयोगियों की अनदेखी और अहंकार की वजह से वाजपेयी सरकार 2004 में हार गई थी। नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए जया जेटली ने अपनी किताब में लिखा कि नरेंद्र मोदी बहुमत के बावजूद सहयोगियों को लेकर चलते हैं। पीएम के व्यवहार की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मोदी विरोधियों से भी मिलते और बात करते हैं। गुजरात में नरेंद्र मोदी ने आसानी से बदलाव लाए लेकिन देश में अच्छे काम और बदलाव को कुछ लोग आसानी से नहीं मानते।’
लालू-शरद पर भी साधा निशाना
जया जेटली ने अपनी आथ्मकथा में लंबे राजनीतिक जीवन के अनुभवों के साथ नेताओं को लेकर अपनी सोच का भी खुलकर इजहार किया है। उन्होंने किताब में लिखा, लालू और शरद केवल यादव भाषण से ही समाजवादी हैं। मधु लिमये, जेपी और राममनोहर लोहिया का विचारधारा की तरह ही रहन-सहन था। शरद यादव ने खुलकर कहा था कि मैं यादव हूं। लालू और मुलायम ने परिवारवाद को जितना बढ़ावा दिया, लोहिया और मधु लिमये एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करते।
-एजेंसी

The post जया जेटली ने अपनी आत्मकथा में किए कई खुलासे appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad