भारत और श्री लंका के बीच टी-20 सीरीज कल से | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 19 December 2017

भारत और श्री लंका के बीच टी-20 सीरीज कल से

कटक। भारत और श्री लंका के बीच टी-20 सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है। इसमें मेजबान टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी-20 में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा।
धर्मशाला में पहले वनडे के अलावा श्री लंकाई टीम इस दौरे पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है। भारत ने मोहाली में सीरीज में वापसी की और विशाखापत्तनम में श्री लंका ने सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया। एक समय पर एक विकेट पर 136 रन बनाकर खेल रही श्री लंकाई टीम 215 रन पर आउट हो गई।
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा की गई शानदार स्टम्पिंग के बाद स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल श्री लंका के बल्लेबाजी क्रम पर भारी पड़े।
भारत का रेकॉर्ड है बेहतर
टी20 क्रिकेट हालांकि बिल्कुल अलग है और भारत की इस मैदान पर खेले गए एकमात्र टी20 मैच की अच्छी यादें नहीं है। बाराबती स्टेडियम पर श्री लंका के खिलाफ भारत का रेकॉर्ड 7-4 का है और पिछले 4 मैच भारत ने यहां जीते हैं। यहां 2015 में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 92 रन पर आउट हो गई थी।
रोहित पर निर्भर होगी भारतीय बैटिंग
भारत की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा पर होगा, जिनके साथ लोकेश राहुल शीर्ष क्रम पर होंगे। पहला मैच हारने के बाद रोहित के दोहरे शतक की मदद से भारत ने मोहाली मैच 141 रन से जीता। रोहित इसी फॉर्म को टी20 क्रिकेट में भी बरकरार रखना चाहेंगे। मध्यक्रम और निचले क्रम पर बोझ कम करने के लिये भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत है।
ये खिलाड़ी खेलेंगे पहली बार
पिछले साल जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलने वाले जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है जबकि बासिल थम्पी, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा पहली बार खेलेंगे। बड़ौदा के हरफनमौला हुड्डा ने फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा चौथा सबसे तेज शतक लगाया था। भारत के पास धोनी और हार्दिक पंड्या के रूप में 2 फिनिशर मौजूद है तो देखना होगा कि हुड्डा को खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
थरंगा हैं बेजोड़ फॉर्म में
तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पर जिम्मेदारी होगी चूंकि भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। केरल के तेज गेंदबाज थम्पी भी टीम में हैं। स्पिन में जिम्मा चहल और यादव पर रहेगा। दूसरी ओर लगातार पांच टी20 मैच हार चुकी श्री लंकाई टीम के लिये उपुल थरंगा अच्छे फॉर्म में है। बल्लेबाजी का दारोमदार थरंगा और एंजिलो मैथ्यूज पर होगा। मध्यक्रम में निरोशन डिकवेला से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। श्री लंकाई गेंदबाजों ने धर्मशाला वनडे में भारत को 112 रन पर आउट कर दिया था, लेकिन बाद में उस लय को कायम नहीं रख सके।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट।
श्री लंका : थिसारा परेरा ( कप्तान ), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशाल परेरा, धनुष्का गुणतिलका, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा।
मैच का समय : शाम सात बजे से।
-एजेंसी

The post भारत और श्री लंका के बीच टी-20 सीरीज कल से appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad