सैमसंग ने गैलक्सी A सीरीज के दो नए फोन यूरोप में किए लॉन्च | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 19 December 2017

सैमसंग ने गैलक्सी A सीरीज के दो नए फोन यूरोप में किए लॉन्च

दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी गैलक्सी A सीरीज के दो नए फोन की घोषणा की है। ये फोन गैलक्सी A8(2018) और A8+(2018) हैं। इन दोनों फोन्स को यूरोप में लॉन्च भी कर दिया गया है। इनमें ड्यूल फ्रंट कैमरा और इनफिनिटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं। ये फोन ब्लैक, ऑर्किड ग्रे, गोल्ड और ब्लू कलर्स में उपलब्ध होंगे।
गैलक्सी A8(2018) की कीमत 499 यूरो (लगभग 38,000 रुपये) और गैलक्सी A8+(2018) की कीमत 599 यूरो (लगभग 45,000 रुपये) रखी गई है। इन फोन्स की बिक्री यूरोप में जनवरी 2018 से शुरू होगी। फिलहाल इसके भारत आने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जहां सैमसंग गैलक्सी A8 (2018) में 5.6 इंच का फुल व्यू ऐमोलेड डिस्प्ले 1080X2220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ मौजूद है। वहीं सैमसंग गैलक्सी A8+ (2018) में 6 इंच का फुल व्यू एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है। यह दोनों फोन ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करते हैं और इनमें ऑक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसेसर लगा हुआ है।
कैमरा
इन दोनों स्मार्टफोन्स में ड्यूल फ्रंट कैमरा है। 16MP का प्राइमरी फ्रंट कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ और 8MP का सेकंडरी कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ मौजूद है। वहीं बैक कैमरा 16MP का है, जिसका अपर्चर f/1.7 है।
मेमरी
सैमसंग गैलक्सी A8(2018) में जहां 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमरी है वहीं सैमसंग गैलक्सी A8+(2018) में 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमरी है। मेमरी कार्ड की मदद से मेमरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलक्सी A8(2018) में 3,000 mAh और सैमसंग गैलक्सी A8+(2018) में 3,500 mAh की बैटरी लगी हुई है।
-एजेंसी

The post सैमसंग ने गैलक्सी A सीरीज के दो नए फोन यूरोप में किए लॉन्च appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad