टीम इंडिया ने श्री लंका को विशाखापत्तनम में हराकर वनडे सीरीज भी अपने नाम की | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 17 December 2017

टीम इंडिया ने श्री लंका को विशाखापत्तनम में हराकर वनडे सीरीज भी अपने नाम की

विशाखापत्तनम। टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में श्री लंका को 8 विकेट से हराते हुए टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। सीरीज के पहले मुकाबले में श्री लंका को जीत मिली थी जबकि दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने जोरदार वापसी की। अब तीसरा मुकाबला जीतते हुए भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम किया। मेहमान ने पहले बैटिंग करते हुए 215 रन बनाए। जवाब में भारत ने 32.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 219 रन बनाते हुए लक्ष्य पा लिया। दोनों टीमों के बीच अब टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा।
छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा जोरदार छक्का लगाने के बाद धनंजया की बॉल पर बोल्ड हो गए। वह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 3.4 ओवर में 14 रन थे। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद लगा श्री लंकाई गेंदबाज वापसी कर पाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
शिखर का 12वां शतक और 4000 वनडे रन
ओपनर शिखर धवन और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतकीय साझेदारी करते हुए भारतीय पारी को संभाल लिया। श्रेयस का विकेट 149 रन के टीम स्कोर पर गिरा। उन्हें थिसारा परेरा ने लकमल के हाथों कैच कराया। लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले अय्यर ने 63 बॉल में 65 रन के दौरान 8 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद शिखर धवन (100*) और दिनेश कार्तिक (26*) ने टीम को कोई भी झटका नहीं लगने दिया। उन्होंने 85 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 12वां वनडे शतक पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान 4000 वनडे रन भी पूरे किए।
श्री लंका की पारी का रोमांच
इससे पहले कुलदीप यादव (42/3), युजवेंद्र चहल (46/3) और हार्दिक पंड्या (49/2) की घातक बोलिंग की बदौलत भारत ने श्री लंका को वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में 44.5 ओवर में सिर्फ 215 रन पर ही रोक लिया। मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 82 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली, जबकि सदीरा समरविक्रमा ने 57 गेंदों में 42 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी श्री लंकाई बल्लेबाज टिककर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
सदीरा-थरंगा ने जोड़े 121 रन
मेजबान ने इससे पहले रोहित की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ओपनर दनुष्का गुणाथिलाका को 13 रन के निजी स्कोर पर आउट करते हुए कप्तान रोहित फैसले को सही साबित किया। हालांकि इसके बाद सदीरा और थरंगा ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़ते हुए श्री लंका को मजबूती देने की कोशिश की।
कुलदीप-चहल-पंड्या की घातक बोलिंग
थरंगा और समरविक्रमा जब खेल रहे थे तब लग रहा था कि श्रीलंका बड़ा स्कोर करेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस जोड़ी को तोड़कर वापसी की और लगातार विकेट लेकर श्रीलंका को 44.5 ओवरों में 215 रनों पर ही सीमित कर दिया। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
-एजेंसी

The post टीम इंडिया ने श्री लंका को विशाखापत्तनम में हराकर वनडे सीरीज भी अपने नाम की appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad