जब राज्‍यपाल ने पूछा, कहां से हो जवान… तो जवाब मिला- हिन्‍दुस्‍तान से श्रीमान् | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 17 December 2017

जब राज्‍यपाल ने पूछा, कहां से हो जवान… तो जवाब मिला- हिन्‍दुस्‍तान से श्रीमान्

फाजिल्का। भारत-पाक सीमा की सादकी चौकी पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने शनिवार को देशभक्ति की ऐसी मिसाल पेश की जिसे जानकर हर हिंदुस्‍तानी का सीना गर्व से फूल जाएगा।
जब रिट्रीट सेरेमनी के बाद राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनौर जवानों से मुलाकात करने लगे तो उन्होंने पहले जवान ए. के. मीणा से पूछा ‘कहां से हो जवान। तो इस जवान ने उत्तर में कहा ‘हिंदुस्तान से हूं श्रीमान्।’
जवान के इस जवाब ने राज्यपाल और उपस्थित सैकड़ों लोगों का सीना गर्व से चौड़ा करवा दिया। कुछ पल के लिए राज्यपाल भी जवान को जवाब सुन ठहर गए। हालांकि बाद में सभी जवानों ने अपने नाम के साथ अपने प्रदेश का पता भी बताया। इससे पहले विजय दिवस के मौके पर राज्यपाल 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन करने शनिवार को सादकी चौकी पहुंचे। यहां पर राज्यपाल ने शहीदों को नमन किया और रिट्रीट सेरेमनी भी देखी। सादकी चौकी पहुंचने पर बीएसएफ के अबोहर रेंज के डीआईजी मधुसूदन शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया।
रिट्रीट सेरेमनी के दौरान भारतीय जवान पूरे जोश में परेड कर रहे थे। भारतीय खेमे में भारत माता की जयकारे गूंज रहे थे। सीमा पार से भारतीय खेमे को जोश दिखाने के समय पाक रेंजर इतना हड़बड़ा गया कि उसकी राइफल नीचे गिर गई और पाक दर्शकों का शोर एकदम थम गया जबकि भारतीय दर्शकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे पूरे जोश से लगाना शुरू कर दिए।
देश पर निसार सैनिकों के आगे नतमस्तक होने आया हूं : राज्यपाल
राज्यपाल बदनौर ने कहा कि ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे मौके पर बुलाया गया है जब पूरा देश पाकिस्तान पर जीत का जश्न मना रहा है। मैं यहां 1971 और उससे पहले 1965 में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के आगे नतमस्तक होने आया हूं।
1971 के युद्ध में मेजर नारायण सिंह के साथ हिस्सा लेने वाले वीर अभिमन्यु भी फाजिल्का में निकाली गई विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने पहुंचे। दिल्ली के रहने वाले अभिमन्यु ने बताया तीन दिसंबर 1971 की शाम को पाक रेंजरों ने गांव बेरीवाला के पुल पर कब्जा कर लिया। उनकी बटालियन 15 राजपूत ने मेजर नारायण सिंह की अगुवाई में दुश्मन को फाजिल्का पहुंचने से पहले ही खदेड़ दिया। दुश्मन के मुकाबले हम नौ गुना कम थे।
पाक सेना के पूर्व अध्यक्ष के भाई को युद्ध में मार गिराया था मेजर ने
मेजर नारायण सिंह ने पाक सेना के पूर्व अध्यक्ष के भाई को युद्ध में मार गिराया था और खुद भी शहीद हो गए थे। अभिमन्यु हर साल अपने साथी शहीद सैनिकों को नमन करने 16 दिसंबर को आसफवाला आते हैं।
-एजेंसी

The post जब राज्‍यपाल ने पूछा, कहां से हो जवान… तो जवाब मिला- हिन्‍दुस्‍तान से श्रीमान् appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad