वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा रेकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने इस मैच में 2 विकेट लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव के एक रेकॉर्ड की बराबरी भी की।
पंड्या वनडे कैलेंडर ईयर में 500 से ज्यादा रन और 30 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव ने यह कारनामा 1986 में किया था। उनके बाद कोई भी भारतीय इस काम को नहीं कर पाया था।
इसके 31 साल बाद अब पंड्या ने 2017 में 28 मैच की 27 पारियों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 19 पारियों में 34.81 की औसत से 557 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक उनके नाम हुए हैं।
विशाखापट्टनम में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका। उन्होंने पथिराना और सुरंगा लकमल को आउट किया।
मैच में श्री लंकाई पारी के दौरान पंड्या के एक ओवर में (9वें ओवर) उपुल थरंगा ने लगातार 5 चौके लगाए। थरंगा ने पहली से लेकर 5वीं गेंद तक लगातार चौकों की बरसात कर दी। हालांकि, आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। इस ओवर में कुल 20 रन बने।
-एजेंसी
The post कपिल देव के एक रेकॉर्ड की बराबरी की हार्दिक पंड्या ने appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment