Dubai Open सीरीज के फाइनल में पीवी सिंधू दुनिया की दुसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से 21-15, 12-21,19-21 से हार गई।
इससे पहले दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स में शनिवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हराकर दुबई सुपर सीरीज फानइल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने आठवें नंबर की चीन की खिलाड़ी को 59 मिनट में 21-15 21-18 से हराया। दूसरी ओर जापान की अकाने यामागुजी ने एक अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को एक घंटा और 12 मिनट चले कड़े मुकाबले में 17-21 21-12 21-19 से हराया।
भारतीय खिलाड़ी ने अकाने के खिलाफ अब तक पांच मैचों में जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सिंधू ने राउंड रोबिन के दौरान भी ग्रुप ए में अकाने को एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 36 मिनट में 21-9 21-13 से हराया था।
Dubai Open से पहले सिंधू ने इसके अलावा इस साल हांगकांग ओपन में भी अकाने को हराया था लेकिन जापान की खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
-एजेंसी
The post Dubai Open सीरीज के फाइनल में जापान की यामागुची से हारीं पीवी सिंधू appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment