
2018 में टेलीकॉम कंपनियां अपने कंज्यूमर्स के लिए सस्ते स्मार्टफोन ला सकती हैं। साल 2017 देश में टेलीकॉम कंज्यूमर्स के लिए ऐतिहासिक रहा। अब तक इंडस्ट्री की रीढ़ रही वॉइस कॉलिंग फ्री हो गई और डेटा नयी रीढ़ बनकर उभरा। देश में रोमिंग चार्ज समाप्त हुआ और एसटीडी चार्ज खत्म हुए। डेटा 10 से 15 रु. प्रति जीबी की कीमतों पर आ गया। पूरे साल डेटा कीमतों पर ही प्रतिस्पर्धा हुई। 2017 4जी का साल था और 2018 हैंडसेट का साल होगा। वहीं 2018 में टेलीकॉम इंडस्ट्री के बीच मुख्य कॉम्पिटीशन स्मार्टफोन यूजर्स को बढ़ाने पर होगी जिसमें वे हैंडसेट बिक्री में आक्रामक स्पर्धा करेंगी। जिसकी शुरुआत 2017 में हो गई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment