हैदराबाद। दिन में इंजिनियर बनकर ऑफिस जाने वाले EMI भरने के लिए रात में कैब चला रहे हैं। हैदराबाद में आईटी सिटी सेक्टर के कई युवा आईटी प्रफेशनल्स का यह नया अवतार है।
इस दोगुना आय से वह अपनी जिंदगी आसान बनाने में लगे हैं क्योंकि इसके बिना उनके ऊपर पड़ रहा ।
दरअसल, हैदराबाद में आईटी प्रफेशनल्स युवाओं की जेब पर EMI का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और यही बोझ उन्हें मजबूर कर रहा है कि वह कोई अतिरिक्त काम भी करें। युवा इसी बोझ को कम करने के लिए कैब एग्रीगेटर बन रहे हैं। यहां तक कि मार्केट के जो आंकड़े हैं उनके अनुसार गभग 80 फीसदी ऐसे कैब ड्राइवर हैं जो पार्ट टाइम में प्राइवेट कार चला रहे हैं।
राहुल सत्यार्थी पेशे से मकैनिकल इंजिनियर हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी के लिए एक ड्राइवर नौकरी पर रखा है। राहुल ने बताया कि उन्हें कैब से हर महीने लगभग 40,000 रुपये की अतिरिक्त आय होती है। उससे वह न सिर्फ अपनी कार की EMI आसानी से दे पा रहे हैं बल्कि उनकी कार का मेनटेनेंस भी निकल आता है। राहुल कहते हैं कि उनकी कार ओला में लगाना उनका एक बेहतरीन फैसला था।
एक अन्य इंजिनियर शिवा ने भी अपने फैसले से खुश हैं। बताते हैं कि वह हर रात 3 से 5 घंटे कैब चलाते हैं। उन्हें इससे हर महीने लगभग 20,000 रुपये की आमदनी होती है जबकि उनकी कार की EMI 11,000 रुपये जाती है।
ओला के प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह का ट्रेंड चल रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि आधिकारिक रूप से कोई आंकड़ा नहीं है कि कितने ऐसे लोग हैं जो अपनी गाड़ी खुद कैब में चला रहे हैं लेकिन इतना जरूर है कि कैब की संख्या तेजी से बढ़ी है।
-एजेंसी
The post EMI भरने के लिए कैब भी चला रहे हैं IT प्रफेशनल appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment