नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के तहत लाने का समर्थन किया है, लेकिन राज्यों के समर्थन के बाद ही इसे GST के तहत लाया जाएगा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, जहां तक केंद्र सरकार का सवाल है, हम पेट्रोलियम पदार्थो को GST के तहत लाने के पक्ष में हैं लेकिन हम राज्यों की सहमति का इंतजार कर रहे हैं। और मुझे उम्मीद है कि देर-सवेर राज्यों की सहमति भी इस पर मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो को बाहर नहीं रखा गया है और यह GST कानून का हिस्सा है। लेकिन इस पर GST लगाने का फैसला तभी लिया जाएगा, जब GST परिषद में इसे 75 फीसदी या तीन-चौथाई बहुमत से मंजूर किया जाता है।
उन्होंने कहा कि 115वें संविधान संशोधन में पहले से ही इसके लिए प्रावधान किया गया है, जिससे किसी भी कानून में कोई और संशोधन की आवश्यकता नहीं होगी।
-एजेंसी
The post पेट्रोलियम उत्पादों को GST के तहत लाया जाएगा: वित्तमंत्री अरुण जेटली appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment