दो रियर कैमरे वाले Moto G5S Plus का दाम हुआ कम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 29 December 2017

दो रियर कैमरे वाले Moto G5S Plus का दाम हुआ कम

मुंबई। मोटोरोला ने अपने Moto G5S Plus स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का ऐलान किया है।

डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए मोटोरोला इंडिया ने जानकारी दी है कि उसने मोटो जी5एस प्लस हैंडसेट की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी है। अब यह फोन 14,999 रुपये में मिलेगा।

बता दें कि मोटो जी5एस प्लस को कंपनी ने भारत में 15,999 रुपये में लॉन्च किया था। बता दें कि मोटो जी5एस प्लस 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे से लैस है। बताया गया है कि हैंडसेट नई कीमत में ई-कॉमर्स अमेज़न इंडिया और सभी मोटो हब स्टोर में मिलेगा।

मार्केट में मोटो जी5एस प्लस की सीधी जंग शाओमी मी ए1 और हॉनर 7एक्स से है।

दिसंबर महीने की शुरुआत में शाओमी इंडिया ने Xiaomi Mi A1 की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी थी। यह फोन 13,999 रुपये में मिलता है।

वहीं, दो रियर कैमरे वाले हॉनर 7एक्स की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 32 जीबी वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

Moto G5S Plus के स्पेसिफिकेशन

मोटो जी5एस प्लस में 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन  4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है।

मोटो जी5एस प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और डेप्थ एडिटर हैं। दोनों कैमरे अपर्चर एफ/2.0, डुअल एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। इसके अलावा क्विक कैप्चर, बेस्ट शॉट, टैप टू कैप्चर, पैनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, ऑटो एचडीआर, वीडियो स्टेबिलाइज़ेशन, स्लो मोशन वीडियो और 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे फ़ीचर हैं। फोन में सेल्फी लेने और वीडियो चैट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा मोड, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है। यह फोन सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है।  मोटो जी5एस प्लस का डाइमेंशन 153.5×76.2×9.5 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।

-एजेंसी

The post दो रियर कैमरे वाले Moto G5S Plus का दाम हुआ कम appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad