नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस का एनसीपी से गठबंधन होता तो गुजरात नतीजें अलग ही होते.
पटेल ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “अगर उन्होंने (कांग्रेस) NCP के साथ गठबंधन किया होता तो वह लाभप्रद हो सकता था और तस्वीर कुछ अलग हो सकती थी.”
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की कमजोर पकड़ भी उसकी नाकामी का कारण बनी है.
उन्होंने कहा, “भाजपा की मौजूदगी सभी ग्रामीण इलाकों में है, जबकि कांग्रेस के मामले में ऐसा नहीं है और इस तरह वे जीत हासिल नहीं कर पा सकेंगे.”
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सोमवार को हो रही मतगणना में एक बार फिर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है लेकिन पिछली बार के मुकाबले उसकी स्थिति सुधरी है.
-BBC
The post प्रफुल्ल पटेल ने कहा, कांग्रेस का NCP से गठबंधन होता तो नतीजे अलग होते appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment