-मुख्य अतिथि और Rajiv International School के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया
-Rajiv International School प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह ग्रेवाल ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों के आगमन पर आभार प्रकट किया
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल ने अपने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’’अनुगूँज’’ को मनाते हुए सफलता की एक और सीढ़ी पर अपना कदम बढ़ा दिया। इस दोे दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस किंडरगार्डन से लेकर कक्षा चार तक के छात्र-छात्राओं के कार्यक्रमों की खासी धूम रही। राजीव-एक यात्रा जो कभी खत्म न हो’ पर आधारित इस वार्षिकोत्सव में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विभिन्न क्रिया कलापों को दर्शाया गया। कार्यक्रम ’’अनुगूँज’’ की शुभारंभ मुख्य अतिथि और राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने बच्चों की मनोहक प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों ने अपनी छिपी हुई अद्भुत प्रतिभा को सबके सामने प्रस्तुत कर रोमांचित कर दिया है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा दी प्रस्तुतियों ने ये साबित कर दिया है कि स्कूल सफलता की सीढ़ियों पर तेज़ी से चढ़ रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह ग्रेवाल ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों के आगमन पर आभार प्रकट किया। बच्चों की विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाकर हम अपने आप को गौरांवित महसूस कर रहे हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश वंदना और सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर ईश्वर का स्मरण किया गया। ’हैल्थ इज वैल्थ’ के द्वारा सभी को पौष्टिक भोजन करने के प्रति जागरूक किया गया । वहीं नन्हे-मुन्नों ने शैक्षिक-भ्रमण से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत कर उसके महत्त्व को दर्शाया। ’फैस्टिव फीवर ’ के माध्यम से सभी धर्मो के प्रमुख त्योहारों से संबंधित नृत्य को प्रस्तुत किया गया । देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करके देश के महान वीरों को याद किया । अंत में स्कूल में खेले गए विभिन्न खेलों को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विभिन्न राज्यों के लाकनृत्यों को प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। ’योग और स्वास्थ्य ’ कार्यक्रम के माध्यम से लागों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया । ’माइम’ के द्वारा पानी की समस्या की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया। ’गिद्धा’ पंजाब की नृत्य कला को प्रदर्शित किया गया। कृष्ण भगवान के विभिन्न रूपों का दर्शन कराया गया । कालबेलिया नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ’ऋतु श्रंगार’ के माध्यम से भारतवर्ष की छह ऋतुओं को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रदर्शित किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन अरनव गर्ग , सानवी जैन , वृंदा अग्रवाल , रूद्राक्षी बंसल , आयति कुलश्रेष्ठ , देवाशीश , युवराज , योग्य गोयल , कृष अग्रवाल , अप्रमेया शर्मा , राधिका अग्रवाल द्वारा किया गया ।
बाल मजदूरी और शिक्षा पर दर्शकों को झकझोरा
नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश में बढ़ती हुई बाल मज़दूरी को देखते हुए लोगों को ’बाल मज़दूरी की बुराइयों से अवगत कराया। उन्होंने इसे समाप्त करने के प्रति दर्शकों को जागरूक भी किया।
बाल शिक्षा ’ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया गया ।Rajiv International School मेें ही ’सृजन’ द्वारा अनाथ बच्चों को अपनाकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का संदेश दिया गया।
The post Rajiv International School में वार्षिकोत्सव ’अनुगूंज’ की गूंज appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment