आगरा। शहर की पॉश कालोनी जयपुर हाउस में डॉक्टर के घर से गुरुवार दोपहर बदमाश लगभग 25 लाख नकद और आभूषण लूट ले गए। बदमाशों ने घर में मौजूद तीन साल के बच्चे को बन्दूक की नोक पर लेकर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिलने पर एसएसपी अमित पाठक भारी पुलिस बल व डॉग स्कावड टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने बदमाशों का सुराग लगान के लिए पूरे शहर में चेकिंग शुरु कर दी है।
घटना के अनुसार थाना लोहामंडी क्षेत्र अंतर्गत पॉश कालोनी जयपुर हाउस में आर्य समाज मंदिर के पास डॉ. आशीष मित्तल परिवार के साथ रहते है। दोपहर को डॉ. आशीष अपनी मां, भाभी ऋचा और दो भतीजों के साथ घर में मौजूद थे। लगभग तीन बजे के आसपास आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश घर में आ गये। घर में मौजूद डॉ. आशीष मित्तल के तीन साल के भतीजे निखिल की कपनटी पर बन्दूक तानकर घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों ने डॉ. मित्तल से हाथापाई भी कर दी। बदमाश घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी समेत कैश लेकर फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद इसकी जानकारी डॉ. आशीष मित्तल ने पड़ोसियों को दी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ एसएसपी आगरा अमित पाठक मौके पर पहुंच गऐ। फिंगर प्रिंट व डॉग स्कावड टीम ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।
-एजेंसी
The post आगरा: पॉश कालोनी जयपुर हाउस में डॉक्टर के घर से 25 लाख नकद और आभूषण लूट ले गए बदमाश appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment