नई दिल्ली। मुकेश अंबानी नीत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूरसंचार इकाई रिलायंस JIO अनिल अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस इंफोकॉम (आरकॉम) की वायरलेस इंफ्रास्ट्रक्चर परिसंपत्ति का अधिग्रहण करेगी।
मुकेश अंबानी नीत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूरसंचार इकाई रिलायंस जिओ अनिल अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस इंफोकॉम (आरकॉम) की वायरलेस इंफ्रास्ट्रक्चर परिसंपत्ति का अधिग्रहण करेगी। जिओ ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच आज पक्का समझौता हो गया।
जिओ की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिग्रहण की जाने वाली परिसंपत्तियाँ उसे किसी प्रकार के कर्ज या रेहन से मुक्त मिलेंगी। चार श्रेणी की परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया जायेगा।
Details of Reliance Communications (#Rcom) 's assets to be acquired by Reliance #Jio :
122.4 MHz of 4G Spectrum in the 800/900/1800/2100 MHz bands
43,000 Mobile Towers
1,78,000 RKM of fiber (OFC)
248 Media Convergence Nodes
— SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) December 28, 2017
इनमें टावर, ऑप्टिक फाइबर केबल नेटवर्क, स्पेक्ट्रम और मीडिया कंवर्जेंस नोड शामिल हैं। ये परिसंपतियाँ रणनीतिक महत्त्व रखती हैं। इनसे JIO को वायरलेस और फाइबर सेवाएँ शुरू करने में मदद मिलेगी।
-एजेंसी
The post RCom के वायरलेस इंफ्रास्ट्रक्चर का अधिग्रहण करेगी Jio appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment