मथुरा। अब देश के School नेशनल पदक विजेता बालक-बालिका खिलाड़ियों को आर्थिक परेशानी के चलते अपनी शिक्षा बंद नहीं करनी पड़ेगी। देश की प्रतिभाएं खेल के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें इसके लिए संस्कृति विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उच्च शिक्षा में उन्हें बड़ी रियायत देने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि कुछ खेलों को छोड़कर देश के अधिकांश प्रतिभाशाली खिलाड़ी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हाकी, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट, वालीबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स आदि में करियर संवारने वाले अधिकतर खिलाड़ी पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते। उच्च शिक्षा हासिल नहीं करने के कारण यदि ऐसे खिलाड़ी देश का भी प्रतिनिधित्व कर लें तब भी उन्हें शासकीय सेवा में तृतीय या चतुर्थ श्रेणी की ही नौकरी मिल पाती है।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सचिन गुप्ता और उपकुलाधिपति राजेश गुप्ता ने खिलाड़ियों की इस समस्या पर गम्भीरता से विचार करते हुए स्कूल नेशनल पदक विजेता खिलाड़ियों को उच्च शिक्षा में विशेष रियायत देने का फैसला लिया है। संस्कृति विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्कूल नेशनल के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 50 फीसदी, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 35 फीसदी तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 25 फीसदी फीस में रियायत देने का निर्णय लिया है। ऐसे खिलाड़ियों को प्रबंधन न केवल फीस में रियायत देगा बल्कि इनके लिए खेल के अधिकाधिक अवसर भी मुहैया कराएगा।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सचिन गुप्ता का कहना है कि स्वस्थ भारत के लिए जरूरी है कि हमारी युवा पीढ़ी का रुझान खेलों के प्रति बढ़े। ब्रज क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, हमारा प्रयास है कि ऐसी प्रतिभाएं न केवल प्रदेश और देश का खेलों में नाम रोशन करें बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी नए प्रतिमान स्थापित करें। श्री गुप्ता का कहना है कि संस्कृति विश्वविद्यालय कौशलपरक शिक्षा के साथ ही इस साल से युवाओं को भारतीय सेना में प्रवेश की तैयारी भी कराएगा।
संस्कृति विश्वविद्यालय के उप-कुलाधिपति राजेश गुप्ता का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तो सभी प्रोत्साहित करते हैं, उन पर पुरस्कारों की बरसात होती है लेकिन प्रारम्भिक स्तर पर प्रतिभाओं की कोई कद्र नहीं होती। संस्कृति विश्वविद्यालय अब देश के School नेशनल पदक विजेता खिलाड़ियों को न केवल प्रोत्साहित करेगा बल्कि उन्हें उच्च तालीम भी दी जाएगी।
The post School नेशनल पदक विजेता खिलाड़ियों को संस्कृति विश्वविद्यालय देगा फीस में रियायत appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment