
लोकसभा मेंे बुधवार को ट्रिपल तलाक बिल पेश किया गया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल पर चर्चा के दौरान कहा, "आज सुबह मुझे एक खबर पढ़ने को मिली। रामपुर में एक महिला को पति ने केवल इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि वो सुबह देर से जागी थी।' कानून मंत्री ने इस महिला की तस्वीर भी संसद में दिखाई। रामपुर की इस महिला ने न्यूज एजेंसी से कहा, "ट्रिपल तलाक पर बैन होना चाहिए।' बता दें कि लोकसभा में बिल पेश किए जाने के बाद कांग्रेस ने इसे सपोर्ट करने की बात कही है। कांग्रेस ने ये भी कहा कि बिल में कमियां हैं और इन्हें दूर करने के लिए बिल स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा जाए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत को अनकॉन्स्टिट्यूशनल (असंवैधानिक) कहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment