मॉस्को। भारत और रूस के बीच S-400 ट्राइम्फ हवाई रक्षा प्रणाली की बिक्री को लेकर गहन बातचीत चल रही है और आने वाले समय में इसके लिये अनुबंध हो सकता है। एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने यह बात कही।
रूस की सरकारी रक्षा एवं औद्योगिक समूह रोस्टेक के अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं क्षेत्रीय नीति निदेशक विक्टर एन क्लादोव के अनुसार इस समय इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है कि भारत एस-400 ट्राइम्फ हवाई रक्षा प्रणाली कितनी संख्या में खरीदेगा।
यह पूछे जाने पर कि सौदे को लेकर अनुबंध पर कब तक हस्ताक्षर होंगे क्लादोव ने कहा, ‘‘जितनी जल्दी वह अनुबंध के लिये दस्तावेज तैयार कर लेंगे उतनी जल्द ही इस पर हस्ताक्षर कर लिये जायेंगे … मैं आपको समय के बारे में नहीं बता सकता हूं लेकिन आने वाले दिनों में किसी भी समय यह हो सकता है। काम काफी तेजी से चल रहा है।’’
उन्होंने कहा की कई तरह के तकनीकी मुद्दों पर बातचीत चल रही है। दोनों देशों की टीमें बातचीत में काफी मेहनत कर रही हैं। यह अति आधुनिक प्रणाली है, इसमें कई तकनीकी मुद्दों को देखा जाना है।
S-400 ट्राइम्फ हवाई रक्षा प्रणाली की बिक्री को लेकर गहन बातचीत में मूल्यांकन, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कमांड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित करने सहित कई मुद्दे शामिल हैं।’’
-एजेंसी
The post भारत-रूस के बीच S-400 रक्षा प्रणाली को लेकर विचार विमर्श: रूसी अधिकारी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment