
प्रोमो में सलमान आगे कहते हैं अफसोस! कि खड़ूस बाप भी रहता है। हैलो पॉप्स! जब ऐसी हो पड़ोसन तो घर में लगा रहता है मन। बिग बॉस सीजन-11 पड़ोसी आके बजाएंगे 12 रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। इसे देखकर अंदाजा लगाया सकता है कि इस बार बिग बॉस की थीम पड़ोसी है। कलर्स के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए इस प्रोमो में सलमान हार्मोनियम लेकर किशोर कुमार के पॉपुलर गाने मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है गाते नजर आते हैं। इस दौरान सलमान का ड्रेसअप फिल्म ‘पड़ोसन जैसा है। बिग बॉस सीजन-11 पड़ोसी आके बजाएंगे 12…
बता दें कि बिग बॉस का सीजन 11 आगामी 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे ऑनएयर होगा। हालांकि 1 अक्टूबर को यह 9 बजे से आएगा।
इस बार होंगे दो घर…?
एक दावा यह भी है कि इस बार ‘बिग बॉस’ का एक नहीं बल्कि दो घर होंगे। टास्क जीतने वाले कंटेस्टेंट को दूसरे घर में ख़ास सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हालांकि अभी तक किसी बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
घर के अंदर जाएंगे 13 कंटेस्टेंट…
दावा यह भी किया जा रहा है कि इस बार 13 कंटेस्टेंट घर के अंदर जाएंगे जिनमें सेलिब्रिटीज और कॉमनर्स दोनों ही शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस बार कॉमनर्स को कोई फीस नहीं दी जाएगी।

No comments:
Post a Comment