अलीगढ़ । शोध की गुणवत्ता व शोध को बढ़ावा देने वाले बिंदुओं पर आगामी 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे से इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ में शिक्षक-शिक्षा संकाय द्वारा रिसर्च मेथोडोलाॅजी पर नेशनल वर्कशाप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाण, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि कई प्रदेशों से शोधार्थी, रिसर्च स्कोलर, परास्नातक छात्र, शिक्षक, प्राचार्य शिरकत करेंगे। वर्कशाॅप कन्वेनर डाॅ अंजू सक्सैना ने बताया कि “ वर्कशाॅप में दास काॅलेज, एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली से डाॅ विक्रांत उपाध्याय, डाॅ शिवराज कुमार, डी.एस. काॅलेज से डाॅ जे.पी. सिंह, श्री वाष्र्णेय काॅलेज से डाॅ जी.किशोर शोध की विभिन्न प्रविधियों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। ” चेयर पर्सन डाॅ एस.एफ. उस्मानी ने बताया कि “ वर्कशाॅप में भाग लेने के लिए आईआईएमटी, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग में या 9897695558, 9897070446 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ”
Post Top Ad
Saturday, 13 January 2018
रिसर्च मेथोडोलाॅजी पर नेशनल वर्कशाॅप 16 जनवरी को आईआईएमटी में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment