आलू फेंकने वालों ने अच्छा काम किया : अखिलेश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 13 January 2018

आलू फेंकने वालों ने अच्छा काम किया : अखिलेश

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विधानसभा, मुख्यमंत्री आवास और राजभवन समेत तमाम वीआईपी क्षेत्रों की सड़कों पर आलू फेंके जाने के मामले में सपा कार्यकर्ताओं का नाम आने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह आलू कांड में सपा की भूमिका बताने के लिए लखनऊ के एसएसपी को यश भारती देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था संम्भालने के बजाए आलू किसानों को ढूंढ रही है और वह भी कन्नौज में। जिन्होंने आलू फेंका, उन्होंने अच्छा काम किया।

शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि लखनऊ में आलू फेंके जाने वाले मामले में समाजवादी पार्टी की भूमिका बताने वाले एसएसपी दीपक कुमार वाकई में बहुत काबिल अफसर हैं। उनको तो मैं भविष्य में यश भारती से सम्मानित करूंगा। शायद उनको पता नहीं है कि प्रदेश में कोल्ड स्टोर में आलू बर्बाद हो रहा है। हर किसान ने कर्ज ले रखा है। अगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसान हैं और वह कन्नौज से लखनऊ आलू लाए तो क्या गुनाह कर दिया। उन्होंने कहा के एसएसपी की हैसियत क्या है। एसएसपी चोर और अपराधियों को नहीं रोक पा रहे हैं। एसएसपी के घर के पड़ोस पूर्व विधायक के बेटे की हत्या हो गई।

अखिलेश ने कहा कि 27 जनवरी को सपा आलू किसानों के लिए धरना देगी। कहा कि अब हम किसानों से कह रहे कि एक बोरी आलू जिले के डीएम को दें। उसके बाद एक छुट्टा जानवर भी हर जिले के डीएम को देंगे। अखिलेश ने सवाल किया कि सरकार ने कितने आलू किसानों की मदद की? उन्होंने तल्ख लहजे कहा कि सरकार के रवैये से कानून व्यवस्था सही नहीं होगी। जिनको कानून व्यवस्था सही करनी हो वह आलू किसानों को गिरफ्तार कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad