लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में स्थित होटल के बेसमेंट में चार मजदूरों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि कमरे के अंदर तसले में कोयले की राख मिली है। हो सकता है मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया हो और कमरा बंद होने से कोयले का धुआं अंदर भरता गया और कमरे में कॉबर्न डाई ऑक्साइड भर जाने से चारों मजदूरों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं घरवालों और स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों की नाक व मुंह से खून निकला था। इसके अलावा उनके कपड़े भी फटे थे। उन लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख अधिकारियों ने होटल में पीएसी तैनात कर दी।

जानकारी के मुताबिक विभूतिखंड थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर स्थित होटल रंजीत के बेसमेंट में सो रहे चार मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चारों मजदूरों के शव होटल के बेसमेंट में बने एक कमरे से बरामद हुए। वारदात का पता शनिवार सुगह सात बजे उस वक्त पता चला जब एक कर्मचारी अपने बाकी साथियों के खैर-खबर लेने के लिए होटल के बेसमेंट में बने कमरे में पहुंचा। जहां उसके चार साथी मजदूर मौत के आगोश में समा चुके थे। जिसके बाद उसने होटल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसमेंट से शव को निकाला। पूरे इलाके को सीज करके अपनी जांच तेज कर दी है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान इंदिरानगर के इस्माइलगंज में रहने वाले रामकुमार (30 वर्ष), विकासनगर के सेक्टर-12 निवासी रामनरेश (31 वर्ष), गोमतीनगर के विशालखण्ड में रहने वाले मोहम्मद सईद (29 वर्ष) और इंदिरानगर के चांदन गांव निवासी मोहम्मद निहाल के रूप में की है।
पुलिस के अनुसार, चारों कर्मचारी शुक्रवार की रात केबिन में ठंड से बचने के लिए कोयला की अंगीठी जलाकर सोए थे। बेसमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर देखा गया कि सुबह करीब 3ः28 मिनट पर एक ने आग जलायी और उसे बंद केबिन के अंदर ले गया। होटल प्रशासन ने बताया कि ये सभी होटल में इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर आदि काम करते थे। पुलिस ने सभी के शवों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि चारों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत की वजह साफ हो जाएगा। वहीं मृतक के परिजनों ने घटना के सामने आने के बाद हंगामा शुरू कर दिया और हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। माहौल गरमाता देख होटल में पीएसी तैनात कर दी गई। इस पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मॉच्युर्री में इकट्ठा हुई भीड़ ने पुलिस से हाथापाई की। पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ को तितर बितर किया। एसएसपी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment