23 जनवरी राशिफल, जानिये कैसा रहेगा आज आपका दिन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 January 2018

23 जनवरी राशिफल, जानिये कैसा रहेगा आज आपका दिन

मेष राशि— काम से जुड़े दबाव रहेंगे तो कभी-कभी मन भी भटकेगा, और उस अच्छाई की ओर देखें जो काम को आगे बढाने से मिल रही है। ऐसे में अपने विचारों को लचीला बना लेने से फायदा जरुर होगा ताकि पूरी परिस्थिति का सही आंकलन किया जा सके।

वृषभ राशि— मुश्किलों का दौर बरक़रार हैं क्योंकि लोगों को जो आपसे अपेक्षाएं हैं वो पूरी नहीं हो पा रहीं। ऐसे में आपको यह भी लगेगा की आपके आसपास के लोग आपके प्रति कुछ सख्त व्यवहार रखें हुए हैं, पर फिर भी सच्चाई यह है की आपकी ओर से बहुत सारी कमियां हैं जिन्हें दूर तो करना ही पड़ेगा।

मिथुन राशि— कामकाज को आगे बढ़ाना है तो अपनों की मदद तो लेनी ही पड़ेगी। लोगों से बेहतर होता हुआ तालमेल भी आपके लिए नयी अच्छाईयों के रास्ते जरुर खोलेगा, इसलिए काम के प्रति अपना ध्यान भी लगाना होगा और पैसा लगाने की भी जरूरत पड़ सकती है।

कर्क राशि— मुश्किल भरा दौर है इसलिए संभलकर तो चलना ही पड़ेगा। कई तरह की रुकावटें ऐसी हैं जिनका असर आपके घर-परिवार के रिश्तों पर भी आ सकता है, इसलिए भी अपनों की बात को समझना होगा ताकि ज़िन्दगी का तालमेल बना रहे।

सिंह राशि— अपने घर-परिवार की या अपने प्रियजनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा भी लगेगा और तवज्जो भी लगेगी। ऐसे में कुछ हद तक आपका मन भी घबराया रहेगा, फिर भी आपको अपने भटकते हुए विचारों को तो थामना ही पड़ेगा।

कन्या राशि— ज़िन्दगी में तालमेल बनाये रखने के लिए अपना दिल बहुत बड़ा करना पड़ेगा, तब जाकर आपके लिए ज़िन्दगी की खुशियाँ बन पाएंगी। किसी प्यार के रिश्ते में भी आपकी इच्छाएं बढ़ रही हैं और हालात मददगार होते चले जा रहे हैं।

तुला राशि— जब भी इंसान ज्यादा कोशिश करता है तो सफलता पाने की उम्मीद बढ़ जाती है और ऐसे में चिंताएं भी घेरती हैं। आपको उन चिंताओं से हटना होगा और अपनी काबलियत को इस्तेमाल करना होगा। बदलते हुए हालात आपकी सहायता जरुर करेंगे।

वृश्चिक राशि— रिश्तों को संभालना है तो आपकी बात में तर्क भी होने चाहिए और विनम्रता भी। रिश्तों से जुड़े बनते बिगड़ते हालात तभी जाकर सम्भल पाएंगे। सिर्फ आपकी बात आसानी से समझ ली जाए ऐसा होना मुश्किल है।

धनु राशि— अपनी कोशिशों से और अपनी अच्छाई से आर्थिक सुख-समृद्धि को बढ़ाया जा सकता है, पर बढ़ते हुए खर्चों का असर यह भी होगा की आपका मन परेशान रहे। कैसे अपनों की जरूरतों को पूरा किया जाये यह चिंता भी बनी रह सकती है।

मकर राशि— अच्छी भली स्तिथि बहुत आसानी से बिगड़ सकती है क्योंकि ऐसी संभावनाएं बनी हुई हैं, इसलिए जो भी आपकी प्राथमिकता का क्षेत्र है उसी ओर अपना ध्यान लगाना होगा। ज़रा सा भी अगर आप अपने रास्ते से हटेंगे तो स्तिथि बेकाबू हो सकती है, इसलिए अपने हित को पहचानना बहुत ज्यादा जरूरी है।

कुंभ राशि— अपने हालात को संभाले रखना ज्यादा जरूरी होगा, इसलिए भाग्य को आजमाने का न सोचते चले जाएँ। कोई ऐसी योजना जो आसानी से आपके लिए लाभ बना दे उससे बचना होगा।

मीन राशि— कामकाज एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे बहुत सारी चीज़ें समझने की जरूरत है। लोगों का समर्थन तो मिल जायेगा लेकिन आपसे गलतियाँ जरुर होती चली जाएगी. ऐसे में जो जैसा चल रहा है उसे चलाये रखने में ही फायदा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad