खजुराहो झाँसी पैसेन्जर में बैठे यात्री हो रहे  परेशान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 January 2018

खजुराहो झाँसी पैसेन्जर में बैठे यात्री हो रहे  परेशान

अजीत चौधरी झाँसी

झाँसी  एक माह से लेट चल रही है इलाहाबाद -झाँसी  पैसेन्जर- झाँसी- गाड़ी 54160 इलाहाबाद -झाँसी पैसेंजर एक माह से लगभग 4 से 6 घण्टे लेट आ रही है एक तरफ रेल प्रशाशन एक्सप्रेस गाड़ियों को समय से चलाने को प्रयासरत है तो बही  इलाहाबाद से झाँसी आने बाली पैसेंजर को कोई ध्यान नही दे रहा है वही दूसरी ओर खजुराहो से झाँसी आने बाली पैसेंजर के पांच डिब्बे 54160 इलाहाबाद-झाँसी पैसेंजर में महोबा में जुड़ते है सूत्रों की माने तो खजुराहो -झाँसी पैसेन्जर महोबा में 1:30 दोपहर आ जाती है इसके बाद यह गाड़ी खड़ी रहती है यात्रियो ने इस सम्बध में महोबा स्टेशन पर जानकारी कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नही निकला आज भी यह गाड़ी लगभग 6 घण्टे देरी से चल रही है   महोबा स्टेशन  पर स्टेशन पूछताछ पर सही जानकारी नही मिल रही है खजुराहो झाँसी पैसेन्जर में बैठे यात्री हो रहे  परेशान ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad