लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्लान (एमएसडीपी) के तहत प्रदेश के मुजफ्फरनगर एवं शाहजहाँपुर जिलों में 37 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए लगभग 1.39 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार मंजूर की गयी धनराशि से मुजफ्फरनगर के विकास खण्ड जानसठ में 14, मोरना में 07, चरथावल में 03, शाहपुर में 03, पुरकाजी में 03, बघरा में 02, बुढाना में 02 तथा शाहजहांपुर जिले के विकास खण्ड-चमराभोजी, नगरा एवं अण्डहा में एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण किया जायेगा मंजूर की गयी धनराशि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को व्यय की स्वीकृति सहित उपलब्ध करा दी गयी है।
Post Top Ad
Thursday, 11 January 2018
मुजफ्फरनगर एवं शाहजहाँपुर में 37 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 1.39 करोड़ मंजूर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment