दुष्‍कर्म के बाद मासूम बच्ची की हत्या, पाक में बवाल, बेटी को लेकर एंकर पहुंची स्टूडियो | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 11 January 2018

दुष्‍कर्म के बाद मासूम बच्ची की हत्या, पाक में बवाल, बेटी को लेकर एंकर पहुंची स्टूडियो

इस्‍लामाबाद। सात साल की एक बच्‍ची की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या की घटना को लेकर पूरे पाकिस्‍तान में गुस्‍से का माहौल है। देश भर में इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन जारी है। वहीं एक महिला न्‍यूज एंकर ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। समा चैनल की एंकर किरण नाज अपनी बेटी के साथ स्‍टुडियो पहुंच गईं और उसकी मौजूदगी में ही बच्‍ची के दुष्‍कर्म और हत्‍या की खबर पढ़ी।

अपने कार्यक्रम की शुरुआत में किरण कहती हैं, ‘आज मैं किरण नाज नहीं, एक मां हूं।’ इसके साथ किरण देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाती नजर आती हैं और कहती हैं कि आज किसी मासूम का जनाजा नहीं उठा बल्कि पूरी इंसानियत का जनाजा उठा है। पूरे कार्यक्रम के दौरान वह काफी आहत नजर आईं। वहीं उनकी बेटी आराम से उनकी गोद में बैठी दिखी।

घटना पंजाब प्रांत के कसुर जिले की है। जिस सात वर्षीय बच्‍ची जैनब अंसारी की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या कर दी गई है, वह पिछले गुरुवार को अपने घर के पास ही ट्यूशन के लिए गई थी, जिसके बाद कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया गया। बाद में परिवार को एक वीडियो मिला, जिसमें वह किसी अजनबी के साथ पीरोवाला रोड पर नजर आई थी।

मंगलवार को एक पुलिस कांस्‍टेबल को कूड़े के ढेर से बच्ची का शव बरामद हुआ। पुलिस ने कहा कि बच्ची की चार-पांच दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है और साथ ही कहा है कि वह खुद व्यक्तिगत तौर पर मामले की निगरानी करेंगे।

बच्‍ची के साथ हुई क्रूर घटना को लेकर देश भर जनाक्रोश का माहौल है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं, जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्‍य घायल हो गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad