बघौली -हरदोई 12जनवरी भूमाफियाओं से सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत बघौली थाना अंतर्गत आज 75 बीघा खड़ी फसल को जोता गया और अवैध कब्जा मुक्त एंटी भू माफिया फोर्स दल द्वारा किया गया।एंटी भू माफिया का आज बघौली थाना अंतर्गत ग्राम गोपार के मजरा जुटेला में 75 बीघा फसल को जोतकर कब्जा मुक्त कराया गया ।बोने वाले किसानों की फसल जोती गई ,इनमें भजनू पुत्र प्रीतम, मोहन पुत्र मूलचंद्र, राम शंकर पुत्र जियालाल, लव कुश पुत्र ,जन्म अरुण पुत्र राजाराम कालीचरण पुत्र दलेल गोविंद पुत्र सूबेदार और लल्ला पुत्र अयोध्या ने गेहूं, मटर, मसूर व सरसों की फसल बोई थी। एंटी भू माफिया टीम में कानूनगो रामखेलावन कनौजिया, लेखपाल फिरंग लाल ,सौरभ सिंह ,आनंद अस्थाना प्रमोद कुमार व बघौली थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र मय फ़ोर्स के मौजूद रहे।
Post Top Ad
Friday, 12 January 2018
भू माफिया किसानों की फसल पर चला बुलडोजर 75 बीघा जोत दी गई खड़ी फसल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment