फिल्म पद्मावत की रिलीज से पहले पीवीएस मॉल में तोड़फोड़, फोर्स तैनात | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 January 2018

फिल्म पद्मावत की रिलीज से पहले पीवीएस मॉल में तोड़फोड़, फोर्स तैनात

मेरठ। फिल्म पद्मावत का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेरठ में फिल्म की रिलीज से पहले कुछ नकाबपोश युवकों ने बुधवार को पीवीएस मॉल पहुंचकर तोडफोड़ कर दी। पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर, शॉप्रिक्स मॉल के बाहर भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। शहर के सभी सिनेमाघरों पर पुलिस फोर्स तैतान कर दी गई है। वहीं दिल्ली रोड पर भयंकर जाम लगा हुआ है।

बता दें कि फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को शहर के सभी सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो रही है। शहर में फिल्म के रिलीज होने से पहले 24 जनवरी को प्रीव्यू शो चलाया जाएगा। दिल्ली रोड स्थित शॉप्रिक्स मॉल के वेव सिनेमा में 24 की शाम को फिल्म के दो प्रीव्यू शो चलेंगे।

पहला शो शाम 7.25 बजे और दूसरा शो रात 10.30 बजे चलाया जाएगा। सिनेमा के मैनेजर संजीव कुमार ने बताया हालांकि प्रीव्यू शो के लिए अभी कोई एडवांस बुकिंग नहीं हो रही है। लेकिन रिलीजिंग से पहले दो शो बुधवार की शाम चलेंगे। शहर में फिल्म कितने शो में चलेगी, इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है। सिनेमा संचालक भी इस बात पर चुप हैं। सिनेमा संचालक तो मूवी की ऑनलाइन बुकिंग होने की बात भी मानने से इंकार कर रहे हैं। लेकिन बुक मॉय शो पर फिल्म की मेरठ के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में बुकिंग हो रही है। हालांकि वेव सिनेमा ने भी दो दिन पहले मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। दो दिन ऑनलाइन बुकिंग चालू रही, सोमवार को बुकिंग क्लोज कर दी।
विभिन्न संगठनों ने किया विरोध
सवर्ण संरक्षण सभा व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जिला इकाई ने मंगलवार को कमिश्नरी चैराहा और कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर फिल्म पद्मावत पर आक्रोश जताया। सवर्ण संरक्षण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक गहलोत के नेतृत्व में चै. चरण सिंह पार्क में बैठक हुई और फिर कमिश्नरी चैराहे पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो सम्पूर्ण सवर्ण समाज इसका विरोध करेगा और इसको लेकर विशाल जन आंदोलन भी किया जाएगा।
टीटू राणा, संजीव पुंडीर, अमित सोम, दुष्यंत तोमर, नितिन गर्ग, बबीता गुप्ता, गगनदीप गौतम, अनुज कौशिक, दीपक शर्मा, नीरज ठाकुर, मनोज चैहान आदि रहे। फिल्म के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जिला इकाई के बैनर तले कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष ठा. कुलदीप तोमर, सतपाल तोमर, दिनेश, गौरव चौहान, मोहित प्रधान, निपुण चौहान, चेतन पंवार, सागर यादव, दक्ष भारद्वाज, निशांत चौहान, आयुष अग्रवाल, मोनू शर्मा मौजूद रहे।

सिनेमाघरों में होगी वीडियोग्राफी, पीएसी लगेगी
पद्मावत के प्रदर्शन के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सिनेमाघरों की वीडियोग्राफी कराने के साथ पुलिस और पीएसी बल तैनात किया जाएगा। मंगलवार को शॉप्रिक्स, पीवीएस मॉल्स और कुछ सिनेमाघर संचालक एसएसपी मंजिल सैनी और एसपी सिटी मान सिंह चैहान से मिले। प्रदर्शन के दौरान विरोधी संगठनों द्वारा तोडफोड़ की आशंका जताकर सुरक्षा मांगी। एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी खुद इसे लेकर गंभीर हैं। उनके निर्देश पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जिन मॉल्स या सिनेमाघर में फिल्म का प्रदर्शन होगा वहां पर स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात होगी। सीओ भी अपने क्षेत्र के मॉल्स और सिनेमाघरों में गश्त पर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad