पत्नी और दो माह की बेटी की गला रेतकर हत्या, पति ने जहर खाकर दी जान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 January 2018

पत्नी और दो माह की बेटी की गला रेतकर हत्या, पति ने जहर खाकर दी जान

लखनऊ। लखनऊ में एक बार फिर दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक सनकी आदमी ने पहले अपनी पत्नी और 2 माह की मासूम बच्ची का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी जहर खाकर जान दे दी। जैसे इस घटना की स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर SP ट्रांसगोमती, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम, डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट दस्ते को भी बुलाया गया। जिन्होंने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले ने मामले में सनकी पति ने एक सुसाइड नोट भी घर में छोड़ा। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, काकोरी के दुर्गागंज का रहने वाला परशुराम (28) अपने परिवार के साथ 1 साल से मड़ियांव थाना क्षेत्र के विंध्याचल मंदिर के पास बने प्रभाकर हॉस्पिटल में रहता था। उसके परिवार में पत्नी नीलू (25) और बेटी बिट्टू (2 माह) रहते थे। मंगलवार की देर रात करीब 3:00 बजे परशुराम ने सोते समय अपनी पत्नी का सोते समय चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद मासूम बेटी की भी चाकू से गला रेतकर सोते समय निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब हालत बिगड़ी तो वह कमरे के बाहर भागते हुए आकर बोला बीवी ने मुझे जहर खिला दिया है और वह भी मर गई। हॉस्पिटल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया लेकिन वहां उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने कमरे में जाकर देखा तो पत्नी और मासूम के शव खून से लथपथ पड़े थे। इस घटना के बाद इलाके में काफी दहशत का माहौल है जो भी सुन रहा है उसकी रूह कांप जा रही है। पुलिस को घर में मिले सुसाइड नोट के जरिये मृतक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दोनों बहनों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

 

सुसाइड नोट में बयां किया दिल का दर्द

मेरे बाद इस नूरी की तीनों बहनों की जिंदगी के बारे में जरूर जानना, कि किसी तरह से यह सब बहनें शादीशुदा जिंदगियों को कैसे फंसाते हैं। इसके घर में मेरे बच्चे पढ़ते हैं। रुपए लेते हैं सब ने रुपए दिए, हमने दिया और तीनों बहनों ने सोना रुपया भी हड़प लिया। हमारी जिंदगी बर्बाद करने में इनकी बड़ी बहन बेबी व सबसे छोटी अजारा है। बेबी के कहने पर ये जबरजस्ती हमारे साथ रहने लगी। 8-12-2017 को मैंने अपने बच्चों से मिलने गया था। एक रात रुका था इसने जबरदस्ती बुला लिया और इसने धोखे से मेरी गाड़ी अपने नाम करवा ली।

 

सब जानती थी कि इसके 2 बच्चे हैं और इसके घर पढ़ते हैं। जो दुबग्गा रिंग रोड माधवपुर में रहती है। उसका मोबाइल नंबर भी है। ये बहन के वहां गई थी इसलिए और इसकी बहन ने मिलकर बच्चे का मुंडन कराया। अपने हाथ से उसके बाल बना डाले। यह सब इसको और इसकी बहन ने किया। हम सब अस्पताल में रहते हैं इसने ये सब किया है। इस सबसे तो बहुत बेइज्जत होता हूं और इसके आदमी का नाम अर्जुन है। वह और उसका आदमी कहते हैं इसको बुला लो।

 

बहुत परेशान हूं मैं जो कागज हैं इसकी बड़ी बहन का अर्जन के पास पहुंचा देती है। सारे कागज उसके पास रखे हैं, मैं एक-एक पैसे का मोहताज हो गया हूं। यह कहती है कि इसकी अस्पताल में काम कर लो। कई कागज इसकी बहन के पास लिखे हैं यह सब जानती है। अस्पताल में किसी से भी पूछना कि किसके घर से आते थे। मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा। बच्चों माफ करना राजकुमारी माफ करना…

 

बेड पर पड़ी थी खून से लथपथ पड़ी थी मां-बेटी की लाश

मडिय़ाव क्षेत्र प्रभाकर हॉस्पिटल के स्टाफ  क्वाटर में रहने वाले परशुराम ने अपनी पत्नी नीलू व मासूम बेटी बिट्टू की गला रेतकी बुधवार की सुबह खूनी खेलकर सनसनी फैला दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो देखा कि मां-बेटी का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा था,जबकि परशुराम का शव फर्श पर पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रही थी। पुलिस के मुताबिक मृतका नीलू इस हॉस्पिटल में आया थी,जिसकी वजह से अस्पताल में एक कमरा मिला था। बताया गया कि बुधवार की सुबह करीब 4.30 बजे लोगों ने परशुराम के रोने की आवाज सुनी। उसने बाहर आकर लोगों को बताया कि पत्नी ने उसे ज़हर दे दिया है। हालांकि कि जब लोग कमरे के अंदर गए तो देखा कि मां-बेटी की लाश देख इसकी खबर अस्पताल के मालिक राज अवस्थी और पुलिस को सूचना दी।

 

दोनों की जान लेने के बाद खाया जहर

स्थानीय लोगों के मुताबिक परशुराम और नीलू के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। पुलिस को आशंका है कि संभवता दोनों के बीच बुधवार सुबह तड़के भी कोई विवाद हुआ। इसके बाद पति ने पहले अपनी पत्नी और फिर दो माह की बेटी की चाकू से गला रेत हत्या कर दी। फिर उसने पुलिस के डर से खुद भी ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली।

 

सुसाइड नोट में पत्नी के चरित्र पर उठाया सवाल

पुलिस के हाथ परशुराम का एक सुसाइड नोट लगा है। इस नोट में उसने पत्नी के चरित्र पर शक जताया है। उसके मुताबिक पत्नी ने उसे एक-एक पैसे का मोहताज कर दिया। वहीं पत्नी के बहनों पर भी नोट में गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने लिखा है कि इन लोगों ने मेरे पैसा और सब कुछ हड़प लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad