यदि कोई अस्पताल में दवाई नहीं है तो रोगी कल्याण समिति क्या कर रही है: कृष्णाराज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 13 January 2018

यदि कोई अस्पताल में दवाई नहीं है तो रोगी कल्याण समिति क्या कर रही है: कृष्णाराज

शाहजहाँपुर। विकास भवन सभागार में आयोजित स्वास्थ्य संबंधी बैठक में राज्यमंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार कृष्णाराज एवं सभी जनप्रतिनिधि ने भाग लिया। बैठक में मंत्री जी ने स्वास्थ्य संबंधी सुधार के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए। मंत्री जी ने कहा कि एम्बुलेन्स चालक रोगियों से पैसे माँगते है। जिला अस्पताल का महिला प्रतिक्षालय बंद रहता है। रैन बसेरा में ताला पड़ा रहता हैं तथा वहाँ कोई व्यवस्था नहीं रहती हैं। जिससे रोगियों के साथ आए सगे संबंधी इधर उधर घूमते रहते है। उन्होंने कल रात अस्पताल में एक शिष्टमण्डल भेजा था। शिष्टमण्डल ने बताया कि वहाँ पर रैन बसेरा बंद मिला। तथा मरीज के सगे संबंधी इधर उधर बैठे मिले। ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में दवा भण्डारण गृह की 3 वर्ष की जाँच कराई जाए। केन्द्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि कई डाॅ॰ बाहर की दवा लिखते है जिसपर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए और कहा कि रोगी कल्याण समिति क्या कर रही है यदि कोई अस्पताल में दवाई नहीं है तो रोगी कल्याण समिति से बाहर से मंगाई जा सकती है। मंत्री ने कहा कि सेवा प्रदाता एजेन्सियों द्वारा नियम पूर्वक कार्य नहीं किए जा रहे है जिनकी लगातार शिकायतें आ रही है जिसका तत्काल ब्यौरा दंे। सभी सी॰एच॰सी पर 24 घण्टे डाॅ॰ उपस्थित रहने चाहिए। और महिला डाॅक्टरों की नियुक्ति अनिवार्य रूप से हो। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस डाॅ॰ की जहाँ पर नियुक्ति हो वहाँ पर भेजा जाए। अस्पताल में मैं भी रात्रि में औचक निरीक्षण व भ्रमण करूँगी यदि कोई डाॅ॰ अनुपस्थित मिला तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही करूँगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad