दो डकैती का राजफाश, सरगना समेत पांच गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

दो डकैती का राजफाश, सरगना समेत पांच गिरफ्तार

लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर पांच जनवरी 2018 को किशोर ज्वैलर्स व 30 दिसंबर 2017 को महानगर के रिंग रोड स्थित अपोलो फार्मेसी में दिनदहाड़े डकैती डालने की घटना का राजफाश किया है। एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि दोनों जगहों पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर डाका डाला था। पुलिस को इनके पास से गला हुआ 15.220 ग्राम सोना, एक पिस्टल, एक तमंचा, तीन मोबाइल फोन, एक इंडिका कार व पांच हजार रूपये की नकदी बरामद हुई है।

अलीगंज के त्रिवेणीनगर निवासी विपिन रस्तोगी की पुरनिया चौराहे के पास किशोर ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान में पांच जवनरी को बदमाशों ने कर्मचारी विशाल को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती डाली थी। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक इंस्पेक्टर अलीगंज बृजेश कुमार की टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से शुक्रवार को इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर अलीगंज के चौधरी टोला निवासी दानिश खान, प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र स्थित रेहुआ लालगंज निवासी तरूण शुक्ला, उपरोक्त निवासी यश कौशल व सांगीपुर प्रतापगढ़ निवासी राकेश सोनी को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी का कहना है कि इसी गिरोह ने महानगर स्थित अपोलो फार्मेसी में भी डकैती डाली थी और भाग निकले थे। फिलहाल पुलिस ने दो घटनाओं का राजफाश किया है। सीओ अलीगंज मीनाक्षी गुप्ता के मुताबिक इस गिरोह के सरगना दानिश और तरूण हैं जो मिलकर नया गिरोह बनाकर राजधानी के अलावा अन्य जिलों में संगीन वारदातों को अंजाम देते थे। वहीं एएसपी ट्रांसगोमती हरेन्द्र कुमार का कहना है कि पकड़े गए चारों आरोपित शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनका तार लखनऊ के अलावा सीमावर्ती जिलों तक जुड़ हुआ है। उनका कहना है कि इनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

शाहखर्ची के लिए करते थे वारदात:एसएसपी
एसएसपी दीपक कुमार का कहना हे कि पकड़े गए चारों आरोपितों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है और यह लोग शाहखर्ची के लिए घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में यह भी बताया कि घटना के समय पहचान न हो सके इसके लिए ये अपने चेहरों पर नकाब डाल लेते थे। बताया गया कि अलीगंज निवासी दानिश के यहां आकर सभी आरोपित रूकते थे और वहीं से योजना बनाकर दुकान या फिर मकान को निशाना बनाकर डकैती डालते थे। एसएसपी ने इस गुडवर्क पर खुश होकर पुलिस टीम को दस हजार रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad